इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार आज प्रख्यात पार्श्व गायक शैलेंद्र सिंह को लता अलंकरण से सम्मानित करने जा रही है. इसी बीच शैलेंद्र सिंह ने लता अलंकरण समेत दादा साहब फाल्के पुरस्कार वितरण में लेटलतीफी पर सवाल खड़े किए हैं. इंदौर में ईटीवी भारत से चर्चा में प्रख्यात गायक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि, मैं 1980 के बाद से लता अलंकरण समारोह से जुड़ा हूं. लेकिन मुझे 37 साल बाद अवार्ड मिल रहा है. यही हालत आशा पारेख की है, जिन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड बहुत पहले मिल जाना था.
देरी से सम्मान दिए जाने पर सवाल: शैलेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रख्यात खलनायक प्राण और राज कपूर जैसे अभिनेताओं को जीते जी यह सम्मान हासिल नहीं हो सका. बॉलीवुड में ऋषि कपूर की आवाज कहे जाने वाले पार्श्वगायक शैलेंद्र सिंह आज भी गायकी में स्थापित नाम हैं. बॉबी फिल्म के गानों से गायकी में स्थापित हुए शैलेंद्र सिंह आज भी स्टेज शो के जरिए अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं. शैलेंद्र सिंह ने कहा, वह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग करने के लिए आए थे. लेकिन राज कपूर साहब के ऑफर और मदद के कारण वह पार्श्वगायक बन गए.
व्हील-चेयर को साइड में रख शिल्पा शेट्टी ने एक पैर पर किया गरबा, फैंस शॉक्ड, VIDEO
यादों को साझा करते हुए बताए कई किस्से: शैलेंद्र सिंह बोले, संयोगवश ऋषि कपूर की पहली फिल्म बॉबी से ही डिंपल कपाड़िया ऋषि कपूर के साथ स्थापित गायक भी बन गए. शैलेंद्र सिंह का मानना है कि, नए दौर में इंडियन आईडल जैसे प्रोग्राम से जो गायक उभर रहे हैं. वह भी पुराने गानों की दम पर ही अपनी प्रतिभा साबित कर पा रहे हैं. इसके अलावा रीमिक्स और नए दौर के कुछ गाने छिछोरापन से कम नहीं है. शैलेंद्र सिंह बताते हैं कि, पुराने दौर में लिरिक्स जितना अच्छा होता था, उतना आज बहुत मुश्किल है. आज भी पुराने दौर के लेखक और उनका लेखन उतने ही महान हैं, जितने गानों की विरासत. उन्होंने कहा, एक समय आएगा जब पुराना दौर और अच्छे गाने फिर लौटेंगे.
गलत तरीके से किया गया प्रचारित: अपना दर्द साझा करते हुए शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, एक जमाना था तब डायबिटीज की बीमारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें इस प्रकार प्रचारित किया गया कि, वह अब गाना नहीं गा सकेंगे. जिसका उन्हें आज भी मलाल है. लता मंगेशकर के साथ उनके गायकी के सफर को याद करते हुए शैलेंद्र सिंह ने कहा कि, उन्होंने उस जमाने में लता मंगेशकर के 7 गाने गाए, जब उनके साथ गाना बड़ी बात होती थी. इतना ही नहीं, कई बार लता जी के साथ उन्होंने स्टेज शो भी किए. (Exclusive Interview Playback singer) (Playback singer Shailendra Singh Interview) (Shailendra Singh shared pain on ETV Bharat)