ETV Bharat / city

EOW Raid Mandsaur: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी, 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति उजागर - इंदौर ईओडब्ल्यू कर रहा कार्रवाई

MP के मंदसौर में ईओडब्ल्यू की टीमों ने छापामार कार्रवाई की है. पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के यहाँ से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. दिनेश शर्मा के ऊपर हले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिस कारण शासन ने इन्हें लंबे समय से सेवा से बर्खास्त कर दिया. जांच में अभी अघोषित आय और आय से ज्यादा संपत्ति का मामला और बढ़ भी सकता है.

Indore EOW is taking action
इंदौर ईओडब्ल्यू कर रहा कार्रवाई
author img

By

Published : May 31, 2022, 5:50 PM IST

मंदसौर। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और बर्खास्त पंचायत सचिव दिनेश शर्मा के यहाँ ईओडब्ल्यू की टीमों ने छापामार कार्रवाई की है. शर्मा के ठिकानों से करीब 2 करोड़ 18 लाख की संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में नकदी एवं अचल संपत्तियों के दस्तावेज हैं. ईओडब्लू की कार्रवाई में अभी तक जो खुलासा हुआ है, उसमें इंदौर के करोल बाग अरविंदो के सामने दो फ्लेट, भोपाल के हर्षवर्धन नगर में एक तीन मंजिला मकान, दलोदा में एक तीन मंजिला मकान, गुराडिया लाल मुहा में 25 बीघा पैतृक जमीन, एलची में एक दशमलव 17 हेक्टेयर कृषिभूमि, पाडलिया लाल मुहा में 7:50 बीघा जमीन और एक प्लाट, सेजपुरिया गांव में आधा बीघा जमीन्, सोनगरी में 900 फ़ीट का प्लाट, एक टाटा सफारी कार एक्टिवा स्कूटी मोटरसाइकिल ,सोने चांदी के आभूषण और नगद राशि, मिली है.

ईओडब्ल्यू कर रहा कार्रवाई: आरोपी ने अभी तक अपनी शासकीय सेवा में रहते हुए कुल आय ₹3800000 अर्जित की है, जिसमें कृषि भूमि से आए भी शामिल है. जबकि आरोपी के पास से अभी तक 2 करोड़ 61 लाख की चल अचल संपत्ति बरामद हुई है. आर्थिक अपराध ब्यूरो प्रकोष्ठ उज्जैन के डीएसपी अजय केथवास ने बताया कि कार्रवाई चल रही है, 16 बैंकों के बैंक खाते और चेक बुक मिली है. अघोषित आय और आय से ज्यादा संपत्ति का मामला और बढ़ भी सकता है.

EOW raids on locations of State President of Panchayat Secretary Organization
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

Rules change: 1 जून से होंगे ये पांच बड़े बदलाव, होम लोन, मोटर इंश्योरेंस और LPG के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपये

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप: दिनेश शर्मा लंबे समय तक पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रहे और इनके ऊपर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. इसके अलावा इनके ऊपर शासकीय राशि में गबन करने का मामला भी दर्ज हुआ है तथा सिटी कोतवाली मंदसौर में एक महिला ने इनके ऊपर यौन शोषण का मामला भी दर्ज करवाया था. दिनेश शर्मा को शासन ने लंबे समय से सेवा से बर्खास्त कर दिया था.

मंदसौर। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और बर्खास्त पंचायत सचिव दिनेश शर्मा के यहाँ ईओडब्ल्यू की टीमों ने छापामार कार्रवाई की है. शर्मा के ठिकानों से करीब 2 करोड़ 18 लाख की संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में नकदी एवं अचल संपत्तियों के दस्तावेज हैं. ईओडब्लू की कार्रवाई में अभी तक जो खुलासा हुआ है, उसमें इंदौर के करोल बाग अरविंदो के सामने दो फ्लेट, भोपाल के हर्षवर्धन नगर में एक तीन मंजिला मकान, दलोदा में एक तीन मंजिला मकान, गुराडिया लाल मुहा में 25 बीघा पैतृक जमीन, एलची में एक दशमलव 17 हेक्टेयर कृषिभूमि, पाडलिया लाल मुहा में 7:50 बीघा जमीन और एक प्लाट, सेजपुरिया गांव में आधा बीघा जमीन्, सोनगरी में 900 फ़ीट का प्लाट, एक टाटा सफारी कार एक्टिवा स्कूटी मोटरसाइकिल ,सोने चांदी के आभूषण और नगद राशि, मिली है.

ईओडब्ल्यू कर रहा कार्रवाई: आरोपी ने अभी तक अपनी शासकीय सेवा में रहते हुए कुल आय ₹3800000 अर्जित की है, जिसमें कृषि भूमि से आए भी शामिल है. जबकि आरोपी के पास से अभी तक 2 करोड़ 61 लाख की चल अचल संपत्ति बरामद हुई है. आर्थिक अपराध ब्यूरो प्रकोष्ठ उज्जैन के डीएसपी अजय केथवास ने बताया कि कार्रवाई चल रही है, 16 बैंकों के बैंक खाते और चेक बुक मिली है. अघोषित आय और आय से ज्यादा संपत्ति का मामला और बढ़ भी सकता है.

EOW raids on locations of State President of Panchayat Secretary Organization
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

Rules change: 1 जून से होंगे ये पांच बड़े बदलाव, होम लोन, मोटर इंश्योरेंस और LPG के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपये

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप: दिनेश शर्मा लंबे समय तक पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रहे और इनके ऊपर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. इसके अलावा इनके ऊपर शासकीय राशि में गबन करने का मामला भी दर्ज हुआ है तथा सिटी कोतवाली मंदसौर में एक महिला ने इनके ऊपर यौन शोषण का मामला भी दर्ज करवाया था. दिनेश शर्मा को शासन ने लंबे समय से सेवा से बर्खास्त कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.