इंदौर। सायबर पुलिस ने डेटा चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये एक कंपनी का डेटा दूसरी कंपनियों को बेचने थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कर रही है. पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने डाटा चोरी कर कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अपनी कंपनी का डेटा चुराकर शहर की दूसरी कंपनियों को बेचते थे. इसके बदले में उन्हें लाखों रुपए भी मिले थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से कई पेनड्राइव, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर जब्त किए गए हैं.
बता दें कि कंपनी का इंटरनेशनल लेवल पर होटलों में लगने वाले सामान को सप्लाई करने का काम है. कंपनी के पास देश भर के होटलों का डाटा अपने पास रखा हुआ था.