ETV Bharat / city

अमेरिकी हाई स्कूल फेस्टिवल में दिखाई जाएगी स्ट्रीट डॉग्स पर बनी फिल्म 'लड्डू'

MP के इंदौर में स्ट्रीट डॉग्स मिशन के जरिए आवारा कुत्तों के लिए भोजन, पानी, प्यार और नसबंदी की मुहिम चलाई जा रही है. इस पर अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे सनय साबु ने एक डॉक्युमेंटरी फिल्म 'लड्डू' बनाई है, जोकि अमेरिका के विभिन्न फिल्म फैस्टिवल में दिखाई जाएगी.

Documentary film Laddu on Mission Dogitization
मिशन डॉगिटाईजेशन पर बनी डॉक्युमेंटरी फिल्म लड्डू
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:53 PM IST

इंदौर। शहर से शुरू हुई स्ट्रीट डॉग्स के मिशन डॉगिटाईजेशन पर बनी डॉक्युमेंटरी फिल्म 'लड्डू' अब अमेरिका के हाई स्कूल फिल्म फैस्टिवल हाई स्कूल फिल्म फैस्टिवल में प्रविष्टि के लिए भेजी जा रही है. सत्रह वर्षीय सनय साबु अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और जब उन्हें इंदौर से शुरू हुई स्ट्रीट डॉग्स के कल्याण पर चल रही डॉगिटाईजेशन मुहिम के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला, तो वे अमेरिका से इंदौर आये और इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एक डॉक्युमेंटरी फिल्म बना दी. 'लड्डू' नाम की यह फिल्म सोशल मीडियो पर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रही है.

अमेरिका में फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुत होगी फिल्म 'लड्डू'

इस फिल्म में देश की सड़कों पर जी रहे डॉग्स की ज़िंदगी को काफी बारीकी से दिखाया गया है. साथ ही साथ डॉग्स की आबादी और डॉग बाइट की समस्या के समाधान भी फिल्म में दिखाकर डॉगिटाईजेशन मुहिम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक मौका मिला है. यह फिल्म अब अमेरिका के विभिन्न फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुत होने वाली है. मिशन की फाउंडर वंदना जैन का कहना है कि अगर इस फिल्म को ख्याति मिलती है और इस विषय पर अमेरिका के नागरिकों और सरकार का ध्यानकर्षित होता है, तो डॉगिटाईजेशन मिशन को भारत सरकार को गम्भीरता से लेना ही पड़ेगा.

आवारा कुत्तों का आशियाना: इंदौर में कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए पहल, हर घर के सामने बना Dog Home

वंदना जैन का कहना है कि हमें यकीन है कि जब अंतराष्ट्रीय मंच पर लड्डू के दर्द की हुंकार भरी जाएगी, तभी इन जीवों के कल्याण के लिए भारत सरकार जागेंगी. डॉगिटाईजेशन मिशन आम नागरिकों द्वारा चलाई जा रही मुहिम है, जो जनभागीदारी द्वारा स्ट्रीट डॉग्स को भोजन, पानी, प्यार और नसबंदी पर लगातार अपील कर रहा है.

इंदौर। शहर से शुरू हुई स्ट्रीट डॉग्स के मिशन डॉगिटाईजेशन पर बनी डॉक्युमेंटरी फिल्म 'लड्डू' अब अमेरिका के हाई स्कूल फिल्म फैस्टिवल हाई स्कूल फिल्म फैस्टिवल में प्रविष्टि के लिए भेजी जा रही है. सत्रह वर्षीय सनय साबु अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और जब उन्हें इंदौर से शुरू हुई स्ट्रीट डॉग्स के कल्याण पर चल रही डॉगिटाईजेशन मुहिम के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला, तो वे अमेरिका से इंदौर आये और इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एक डॉक्युमेंटरी फिल्म बना दी. 'लड्डू' नाम की यह फिल्म सोशल मीडियो पर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रही है.

अमेरिका में फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुत होगी फिल्म 'लड्डू'

इस फिल्म में देश की सड़कों पर जी रहे डॉग्स की ज़िंदगी को काफी बारीकी से दिखाया गया है. साथ ही साथ डॉग्स की आबादी और डॉग बाइट की समस्या के समाधान भी फिल्म में दिखाकर डॉगिटाईजेशन मुहिम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक मौका मिला है. यह फिल्म अब अमेरिका के विभिन्न फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुत होने वाली है. मिशन की फाउंडर वंदना जैन का कहना है कि अगर इस फिल्म को ख्याति मिलती है और इस विषय पर अमेरिका के नागरिकों और सरकार का ध्यानकर्षित होता है, तो डॉगिटाईजेशन मिशन को भारत सरकार को गम्भीरता से लेना ही पड़ेगा.

आवारा कुत्तों का आशियाना: इंदौर में कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए पहल, हर घर के सामने बना Dog Home

वंदना जैन का कहना है कि हमें यकीन है कि जब अंतराष्ट्रीय मंच पर लड्डू के दर्द की हुंकार भरी जाएगी, तभी इन जीवों के कल्याण के लिए भारत सरकार जागेंगी. डॉगिटाईजेशन मिशन आम नागरिकों द्वारा चलाई जा रही मुहिम है, जो जनभागीदारी द्वारा स्ट्रीट डॉग्स को भोजन, पानी, प्यार और नसबंदी पर लगातार अपील कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.