इंदौर। अधिकारियों को धमकाते हुए कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अब उन पर हमलावर नजर आ रही है. इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने विजयवर्गीय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैलाश एक हताश और भटके हुए नेता हैं जो इस तरह के बयान देते हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी में बचपन से ही हिंसा और नफरत का रास्ता दिखाया जाता है. कैलाश जैसे लोग उसी की राजनीति करते आए हैं इसलिए जो भी कानून का उल्लंघन करे उसके खिलाफ कार्यवाई जरूर होनी चाहिए. उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में लेते हुए कहा इस मामले में अमित शाह अलग बात करते हैं, पीएम मोदी कुछ और बोलते हैं, जेपी नड्डा कोई और बयान देते हैं. इसलिए पहले बीजेपी को स्पष्टता देनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी इसी तरह के काम करके देश की जनता को विकास के मुद्दों से भटकाना चाहती है. उन्होंने पाकिस्तान में स्थित करतारपुर गुरुद्वारे में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ वो गलत है. हम इसका विरोध करते हैं. दिग्विजय सिंह आज इंदौर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस भी की थी.