इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी के चलते आयोजित कराई गई परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने वाले परीक्षार्थियों के लिए दूसरा मौका देने की तैयारी की जा रही है, ताकि छात्रों का साल बचाया जा सके. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार जो छात्र पूर्व में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, उन छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनकी जानकारी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से एकत्रित की जा रही है. यह परीक्षा 1 मार्च से शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही है, परीक्षा में करीब 3000 छात्र सम्मिलित होंगे. छात्रों द्वारा परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं.
सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 2 मुन्नाभाई
कोर्ट के निर्देश के बाद आयोजित की जा रही परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, राज्य शासन और कोर्ट के निर्देश के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा 18 जनवरी से विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई गई थी. परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराने वाला और ऑफलाइन परीक्षा को स्थगित करने का मामला कोर्ट पहुंचा था. जिसके बाद कोर्ट द्वारा परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को दूसरा मौका दिए जाने के निर्देश जारी किए गए.