ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 20 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज आप सभी काम सावधानी से करें. दुर्घटना का भय रहेगा, इसलिए वाहन आदि का उपयोग ध्यान से करें. बाहर के खान-पान के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आप से खुश नहीं रहेंगे. उनके साथ मतभेद हो सकता है. नए रिश्तों के निर्णय आज टालें. हो सके तो आज ज्यादातर समय मौन ही बने रहें.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: आज का दिन लव बर्ड्स सावधानीपूर्वक गुजारें. आज किसी भी प्रकार से नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खान-पान में विशेष ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है. शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. मेडिटेशन के लिए कुछ समय निकालें.
मिथुन राशि: लव लाइफ में आज का दिन अनुकूल रहेगा. दोपहर के बाद आपका ध्यान मनोरंजन पर रह सकता है. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ घूमने-फिरने का अवसर आपको प्राप्त होगा. मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है. आज आपके परिवार का वातावरण ज्यादा सुखद रहेगा. शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा. आप के अधूरे काम पूरे होने से आनंद में वृद्धि होगी.
कर्क राशि: आज के दिन लव लाइफ में आपके लिए थोड़ी सावधानी रखें. नए रिश्तों की शुरुआत के लिए दिन अच्छा नहीं है. मानसिक अशांति और चिंता आपके मन पर छायी रहेगी. लव लाइफ में किसी बात पर चिड़चिड़ाहट रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके दिल को चोट पहुंचा सकते हैं. आज यात्रा की योजना आज टाल दें. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
सिंह राशि: आज आप शारीरिक रूप से बीमार तथा मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ गलतफहमी हो सकती है. नए रिश्तों की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. लव लाइफ में आपकी योजना के अनुसार डेट या मुलाकात नहीं होने से निराशा हो सकती है.
मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद,धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि: आज लव लाइफ में आपको किसी भी काम को सोचे-समझे बिना नहीं करना है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ समय अच्छी तरह गुजरेगा. इमोशनल संबंधों में आप नरम रहेंगे. मेडिटेशन से मन शांत बना रहेगा.
तुला राशि: आज आपका मनोबल कमजोर रहेगा. लव लाइफ में किसी निर्णय पर जाना कठिन हो सकता है. आज नए रिश्तों की शुरुआत ना करें और महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के साथ विचारों में मतभेद रहेगा.
वृश्चिक राशि: शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ खुशी में समय गुजरेगा. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से आपको गिफ्ट मिलेगा. स्वीटहार्ट के साथ की गई मुलाकात में सफलता मिलेगी. आज डेट पर जाने की संभावना है, दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. लव लाइफ में छायी नेगेटिविटी दूर होगी.
धनु राशि: आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से गिफ्ट मिलने के योग हैं. परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा. आज दुर्घटना का भय बना रहेगा. आज सभी कामों में सावधानी जरूर रखें. आज स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी. दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी. शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी.
इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना
मकर राशि: आज लव लाइफ में सावधानी बरतें. लव बर्ड्स धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अधिक परिश्रम में कम सफलता मिलने से निराशा होगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर या रिश्तेदारों में किसी से विवाद होगा. आसपास का वातावरण भी अशांत रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो सकती है. दुर्घटना होने का भय बना रहेगा.
कुंभ राशि: आज का दिन लाभदायक है. घर-परिवार और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से खुश रहेंगे. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा.
मीन राशि: आज लव लाइफ में सफलता मिलेगी. लव बर्ड्स नए रिश्ते की शुरुआत कर पाएंगे. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से बातचीत हो सकती है. शरीर में ताजगी और थकान दोनों का अनुभव होगा. हालांकि आज आपके काम बिना किसी विघ्न के पूरे होंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई पुराना विवाद दूर होगा.
इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से