ETV Bharat / city

Indore fraud case:सोशल साइट पर सामान बेचना पड़ा महंगा, इंदौर की महिला से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी - report cyber crimes here

इंदौर में धोखाधड़ी के मामलों में कमी आती दिखाई नहीं दे रही है. खासकर साइबर अपराधियों द्वारा आम जन को टारगेट कर उनसे ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के जूनी थाना के न्याय नगर में सामने आया है. यहां ओएलएक्स के माध्यम से संपर्क कर 63 लाख रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. (cyber crime indore) (olx online fraud in mp) .(indore fraud case) (online cheating Report)

Indore fraud case
इंदौर की महिला से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:06 PM IST

इंदौर। जूनी इंदौर थाना के न्याय नगर से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एक महिला से ऑनलाइन 63 लाख रूपये ठग लिए. जिसका शिकायत महिला ने थाने पर दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ इंदौर में भी लगातार इस तरीके के मामले सामने आ रहे हैं. जालसाज नए-नए तरीके इजाद कर साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर लाखों करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे हैं. (cyber crime indore)

इंदौर की महिला से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी

OLX पर सामान बेचना पड़ा महंगा: जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने तीन-चार महीने पहले ओएलएक्स (OLX) पर उसने कुछ सामान बेचने के लिए डाला था. जिसके बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने संपर्क किया. आरोपी ने उनसे अकाउंट नंबर मांगा और पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. बातों में उलझा कर आरोपी ने महिला से 63 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. (olx online fraud in mp)

Cyber Fraud: महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी, ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर जाल में फंसाया, फिर वसूले पैसे

कैसे करें साइबर अपराधों से बचाव? : ठगी से बचने के कुछ आसान तरीके हैं. सबसे पहले तो किसी भी तरह के ऑफर और लालच में ना आएं. किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में ना आएं. अच्छी तरह जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें. इसके अलावा मोबाइल पर आए किसी भी लिंक को ओपन ना करें. फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल आईडी का पासवर्ड काफी स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड ना रखें. सोशल मीडिया पर अगर किसी परिचित का मैसेज आता है और वह आपसे रुपयों की मांग करता है, तो पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें. उसके बाद ही किसी भी खाते में राशि ट्रांसफर करें. बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं.(indore fraud case)

साइबर अपराधों की यहां करें शिकायत: अगर किसी के भी साथ साइबर ठगी होती है, तो वो तत्काल राज्य साइबर सेल के दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा सकता है. अगर जल्द से जल्द शिकायत दर्ज करवाई तो बैंक से रुपए ट्रांसफर होने से रोके जा सकते हैं. साइबर सेल ने एक हेल्प लाइन नंबर भी शिकायतों के लिए जारी किया है. 7049106300 इस नंबर पर भी तत्काल शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. (report cyber crimes here) (mp online cheating ) (online cheating Report)

इंदौर। जूनी इंदौर थाना के न्याय नगर से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एक महिला से ऑनलाइन 63 लाख रूपये ठग लिए. जिसका शिकायत महिला ने थाने पर दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ इंदौर में भी लगातार इस तरीके के मामले सामने आ रहे हैं. जालसाज नए-नए तरीके इजाद कर साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर लाखों करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे हैं. (cyber crime indore)

इंदौर की महिला से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी

OLX पर सामान बेचना पड़ा महंगा: जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने तीन-चार महीने पहले ओएलएक्स (OLX) पर उसने कुछ सामान बेचने के लिए डाला था. जिसके बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने संपर्क किया. आरोपी ने उनसे अकाउंट नंबर मांगा और पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. बातों में उलझा कर आरोपी ने महिला से 63 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. (olx online fraud in mp)

Cyber Fraud: महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी, ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर जाल में फंसाया, फिर वसूले पैसे

कैसे करें साइबर अपराधों से बचाव? : ठगी से बचने के कुछ आसान तरीके हैं. सबसे पहले तो किसी भी तरह के ऑफर और लालच में ना आएं. किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में ना आएं. अच्छी तरह जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें. इसके अलावा मोबाइल पर आए किसी भी लिंक को ओपन ना करें. फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल आईडी का पासवर्ड काफी स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड ना रखें. सोशल मीडिया पर अगर किसी परिचित का मैसेज आता है और वह आपसे रुपयों की मांग करता है, तो पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें. उसके बाद ही किसी भी खाते में राशि ट्रांसफर करें. बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं.(indore fraud case)

साइबर अपराधों की यहां करें शिकायत: अगर किसी के भी साथ साइबर ठगी होती है, तो वो तत्काल राज्य साइबर सेल के दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा सकता है. अगर जल्द से जल्द शिकायत दर्ज करवाई तो बैंक से रुपए ट्रांसफर होने से रोके जा सकते हैं. साइबर सेल ने एक हेल्प लाइन नंबर भी शिकायतों के लिए जारी किया है. 7049106300 इस नंबर पर भी तत्काल शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. (report cyber crimes here) (mp online cheating ) (online cheating Report)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.