इंदौर। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद प्रदेश में पुलिस ने एडवाइजरी कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने शहर की 9 से ज्यादा कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई की. ईटीवी भारत ने मामले में एडशिनल एसपी राजेश डंडौतिया से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि कार्रवाई देर रात चलेगी.
एडशिनल एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के पहले भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी. जिसमें कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी. पुलिस ने आज शहर के विजय नगर और लसूडिया क्षेत्र में स्थित एडवाइजरी कंपनियों पर छापे मार कार्रवाई की है. जो अभी भी जारी है. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई अनियमितताएं नजर आती हैं तो मामलें में उचित कार्रवाई की जाएगी.
छापामार कार्रवाई में तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक का पुलिस बल लगा हुआ है जो लगातार जांच पड़ताल में जुटा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि एडवाइजरी कंपनी की आड़ में कुछ लोग धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिन कंपनियों पर एक साथ छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इनके खिलाफ भी कई लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों जिस तरह से एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. उस समय बड़ी मात्रा में अनियमितताएं मिली थी एक बार फिर ऐसी एडवाइजरी कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. अगर सेबी के नियमों के उल्लंघन के साथ कोई अनियमितताएं मिलती हैं तो मामलें में उचित कार्रवाई होगी.