इंदौर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उनके पोस्टर इंदौर के विभिन्न चौराहों पर लगाए हैं. आने वाले दिनों में महंगाई की और मार आम जनता पर पड़ सकती है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए अनोखे पोस्टर लगाए हैं.
इंदौर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुर्खियों में बने रहने के लिए हमेशा अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई की आशंका को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के विभिन्न चौराहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए महंगाई के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर में डीजल, पेट्रोल, कच्चे तेल में किस तरह से बढ़ोतरी होने वाली है, इसकी जानकारी दी गई है. पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को महंगाई के लिए बधाई दी गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता को यह बताने की कोशिश की है कि 5 राज्यों में चुनाव के चलते मोदी सरकार महंगाई में बढ़ोतरी नहीं कर रही है. लेकिन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी कर देगी. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
जनता के बीच चर्चा का विषय बने ये पोस्टर
बता दें शहर में राजनीतिक दलों की ओर से हमेशा पोस्टरबाजी होती रहती है. नेताओं को जन्मदिन व पद मिलने को लेकर सभी दल पोस्टर लगाते हैं. लेकिन पहली बार इन्दौर में महंगाई की अग्रिम शुभकामनाएं के पोस्टर कांग्रेस की ओर से लगाए गए है. ये पोस्टर जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. सड़क पर चल रहे लोग रुककर इन पोस्टर्स को ध्यान से देख रहे हैं. ( Unique protest of congress workers) ( congress workers Congratulating to pm modi)