ETV Bharat / city

इंदौर समेत देश के 6 शहरों में CBI की छापेमारी, 188 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

इंदौर सहित देश के 6 शहरों में सीबीआई की टीम ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज भी जुटाए. यह पूरा मामला बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा है.

cbi raids in 6 cities
6 शहरों में CBI की छापेमारी
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:41 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 9:18 AM IST

इंदौर। सीबीआई ने बुधवार को इंदौर सहित अन्य जगहों पर एक के बाद एक 6 शहरों में छापामार कार्रवाई की है. बैंकों के साथ फ्रॉड के संबंध में सीबीआई के द्वारा एक प्रकरण दर्ज किया गया था और उसी प्रकरण के तहत इंदौर सहित अन्य जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई. इस पूरे मामले में सीबीआई ने कई तरह की जानकारी एकत्रित की है. फिलहाल सीबीआई ने कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी इकट्ठा किए हैं.

पिछले दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. सूत्रों के मुताबिक, 188 करोड़ रुपये से जुड़ा यह पूरा मामला है. इसके बाद सीबीआई ने इस पूरे मामले में अलग-अलग लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसी मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम ने इंदौर सहित अन्य प्रदेशों में छापेमार कार्रवाई की.

बालाघाट पुलिस ने Cyber Crime गिरोह का किया भंडाफोड़, 18 राज्यों में था नेटवर्क, 20 करोड़ की धोखाधड़ी

तीन शहरों में सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई की टीम ने इंदौर, मुंबई और बेंगलुरु समेत 6 शहरों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की. बता दें 188 करोड़ रुपए के फ्रॉड से संबंधित मामले में सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किया था. इंदौर में रुचि ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में सीबीआई ने छापेमारी की और दस्तावेज जब्त किए. दूसरी तरफ उमेश शारदा, साकेत बरोदिया और आशुतोष मिश्रा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इंदौर। सीबीआई ने बुधवार को इंदौर सहित अन्य जगहों पर एक के बाद एक 6 शहरों में छापामार कार्रवाई की है. बैंकों के साथ फ्रॉड के संबंध में सीबीआई के द्वारा एक प्रकरण दर्ज किया गया था और उसी प्रकरण के तहत इंदौर सहित अन्य जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई. इस पूरे मामले में सीबीआई ने कई तरह की जानकारी एकत्रित की है. फिलहाल सीबीआई ने कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी इकट्ठा किए हैं.

पिछले दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. सूत्रों के मुताबिक, 188 करोड़ रुपये से जुड़ा यह पूरा मामला है. इसके बाद सीबीआई ने इस पूरे मामले में अलग-अलग लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसी मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम ने इंदौर सहित अन्य प्रदेशों में छापेमार कार्रवाई की.

बालाघाट पुलिस ने Cyber Crime गिरोह का किया भंडाफोड़, 18 राज्यों में था नेटवर्क, 20 करोड़ की धोखाधड़ी

तीन शहरों में सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई की टीम ने इंदौर, मुंबई और बेंगलुरु समेत 6 शहरों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की. बता दें 188 करोड़ रुपए के फ्रॉड से संबंधित मामले में सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किया था. इंदौर में रुचि ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में सीबीआई ने छापेमारी की और दस्तावेज जब्त किए. दूसरी तरफ उमेश शारदा, साकेत बरोदिया और आशुतोष मिश्रा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Last Updated : Jun 17, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.