इंदौर/बालाघाट। बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 21 जुलाई को मुलाकात की थी. शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन किया है. मालिनी गौड़ में कोरोना के फिलहाल कोई लक्षण नहीं है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग राम किशोर कावरे ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया है. उन्होंने एहतियात के तौर पर आगामी आदेश तक के लिए अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं. राज्य मंत्री कावरे के साथ भोपाल से बालाघाट आये जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे, उनके गनमैन, वाहन चालक एवं उनके निज सहायक को क्वारेंटाइन कर दिया गया है