इंदौर। राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज सुसाइड केस (Bhaiyyu Maharaj Suicide Case) के मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार लोगों के बयान लिए जा रहे हैं, इसी कड़ी में भय्यू महाराज की मौत के समय जिस सीएसपी ने परिजनों के बयान लिए थे, उन्होंने कोर्ट में उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराए हैं, इस दौरान कई तरह के खुलासे भी सीएसपी ने कोर्ट के सामने किए हैं, वहीं अब इस पूरे मामले में 6 जुलाई को एक बार फिर सीएसपी के बयान कोर्ट के समक्ष होंगे.
![Bhaiyyu Maharaj Suicide Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12305960_ff.jpg)
तबादले के बाद सीएसपी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
भय्यू महाराज सुसाइड केस के मामले में सीएसपी रहे मनोज रत्नाकर ने इंदौर की जिला कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए हैं. इस दौरान मनोज रत्नाकर ने कई खुलासे करते हुए कहा कि भय्यू महाराज की मौत के बाद तकरीबन 20 से अधिक लोगों के बयान लिए थे, लेकिन बयान लेने के बाद जो बयान उन्होंने पुलिस को दर्ज करवाए थे, अब तक उन बयानों को कोर्ट के समक्ष पेश नहीं किया गया. जिससे कई तरह के सवाल खड़े होते हैं.
![Indore District Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12305960_aa.jpg)
20 से अधिक लोगों के लिए गए थे बयान
वहीं सीएसपी रहते हुए जिस तरह से मनोज रत्नाकर ने भय्यू महाराज के सुसाइड मामले में जिन 20 से अधिक लोगों के बयान लिए थे, उनमें उनके परिवार के कुछ सदस्य शामिल थे, जिनमें उनकी दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी उनकी बेटी कुहू उनकी बहन और अन्य लोग शामिल थे. इसी के साथ उनसे जुड़े हुए तकरीबन 15 से अधिक लोग भी शामिल थे. जिसके बयान सीएसपी ने मौत के कुछ दिनों बाद ही लिए थे, लेकिन इस दौरान किसी भी व्यक्ति ने आत्महत्या के पीछे किसी तरह के कोई वजह नहीं बताई थी, सीएसपी के बयान के बाद से ही इस पूरे मामले में एक के बाद एक कई तरह के खुलासे अब कोर्ट के समक्ष हो रहे हैं.
भय्यू महाराज की बहन का बयान, 15 दिन भाई के साथ रही, ड्रिप्रेशन जैसी नहीं थी कोई बात
6 जुलाई को फिर बयान देंगे सीएसपी
बता दें कि भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई लोगों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज किये जा रहे हैं, वहीं सीएसपी के भी बयान दर्ज होने थे, लेकिन काफी दिनों से सीएसपी कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे, फ़िलहाल एक बार फिर सीएसपी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और जिस तरह से उन्होंने खुलासे किए, उसके बाद अब एक बार फिर इस पूरे मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.
भय्यू सुसाइड केस में होंगे और भी कई बड़े खुलासे
भय्यू महाराज सुसाइड केस में कई और लोगों के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होने हैं, इसके पहले भय्यू महाराज की पत्नी और बेटी के भी बयान कोर्ट में हो चुके हैं और इसी दौरान भय्यू महाराज के परिवार के आपसी कलह सामने आई थी, फिलहाल अब जिस तरह से सीएसपी ने कोर्ट के समक्ष बयान दिए हैं, उसके बाद अब आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.
भय्यू महाराज सुसाइड केसः पत्नी ने झूठे बयान देने की बात स्वीकारी
क्या है Bhaiyyu Maharaj Suicide Case ?
12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.
किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता
- कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
- आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
- अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
- विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी.