इंदौर। सरकारी बैंक से 65 करोड़ रुपए के कर्जदार बीजेपी नेता सत्यनारायण राठी का मकान सहित बैंक ने संपत्ति कुर्क कर ली. इस दौरान बीजेपी नेता ने जमकर हंगामा किया, लेकिन बैंक के अधिकारियों के साथ आई पुलिस ने बीजेपी नेता सत्यनारायण राठी को घर के अंदर से उठाकर थाने में बंद कर दिया, जबकि उनके घर के सामान को एक गाड़ी में उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.
बीजेपी शासन काल में कई मंत्री और विधायकों के खासम खास रहे सत्यनारायण राठी एक उद्योगपति हैं. जिन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का तकरीबन 65 करोड़ रुपए का कर्ज था. जिसको चुकाने के लिए बैंक लगातार सत्यनारायण राठी पर दबाव बना रही थी लेकिन बीजेपी नेता बैंक के रुपया जमा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बैंक ने सत्यनारायण राठी की संपत्ति कुर्क कर ली. इसमें उनका मकान व अन्य संपत्तियां शामिल है.
कार्रवाई के दौरान सत्यनारायण राठी ने किया हंगामा
बैंक अधिकारी जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ सत्यनारायण राठी के घर पहुंचे. तो बीजेपी नेता ने हंगामा शुरु कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें उठाकर थाने में बंद कर दिया और कुर्की की कार्रवाई को पूरा किया. सीएसपी ज्योति उमठ ने बताया कि सत्यनारायण ने बैंक से 65 करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया था. जिसकी उन्होंने भरपाई नहीं की थी. इस घटना के बाद उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है.