इंदौर। प्रदेश के विभिन्न शहरों के अनलॉक होने के बाद शराब की खुलेआम बिक्री पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को इंदौर में आकाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि इस समय सरकार को रेवेन्यू की ज्यादा जरूरत है इसलिए शराब की दुकानें खोली गई है. दरअसल आकाश के इस बयान को शराब को लेकर उनके विरोधी रुख के तौर पर देखा जा रहा है.
आकाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र के चिमन बाग मैदान पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में बताया कि शराब सामाजिक बुराई है यह सभी जानते हैं, लेकिन कोरोना के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिस तरह की आर्थिक स्थिति चल रही है, काम धंधे सारे बंद हैं सरकार के पास टैक्स काम आ रहा है, इसलिए अस्थाई तौर पर रेवेन्यू की व्यवस्था हो जाए इसलिए शराब की दुकानें खोली गई हैं.
Junior Doctors Strike : सरकार का फरमान, खत्म करो हड़ताल नहीं तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
शराबबंदी के पक्षधर हैं शिवराज
उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं, वह भी शराबबंदी के पक्षधर हैं इसलिए इस दिशा में भी जल्द परिणाम सामने आएंगे.
राजगढ़ में 5 बेटों के होते हुए भी दो वक्त की रोटी को मोहताज बुजुर्ग मां
गौरतलब है आकाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहते हैं. इसके पूर्व भी वह नगर निगम के एक कर्मचारी को पीटने के मामले में सुर्खियों में आए थे, हालांकि उस दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी और उन्हें जेल जाना पड़ा था. अब जबकि शराब को लेकर आकाश विजयवर्गीय ने सरकार की मजबूरी को स्पष्ट कर दिया है तो जाहिर है इससे सरकार भी शराब दुकानों की तरह ही दूध और किराना की दुकान को खोलने का समय बढ़ा सकती है.