इंदौर। एमपी के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब जन जागरण का अनूठा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सुबह 11बजे और शाम 7 बजे शहर भर में गाड़ियों के सायरन बजाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और कोरोना से बचाव की अपील की जा रही है. आज इंदौर के प्रशासन के साथ बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में सायरन बजाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के अभियान की शुरुआत की.
आकाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ बजाया सायरन
इंदौर में हर दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और नए मामले तेजी से आ रहे हैं. संक्रमित लोगों की संख्या रोज 300 से 400 तक पहुंच रही है. इंदौर में लगभग हर दिन औसत 380 तो प्रदेश में 1500 केसेज सामने आ रहे हैं. इसकी वजह संक्रमण के प्रति लोगों की लगातार लापरवाही है. ना तो लोग मास्क लगाने को लेकर गंभीर हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को तैयार हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सायरन बजाने के अभियान की शुरुआत के साथ ही इंदौर में शहर के तमाम अधिकारियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर सायरन बजाया और अभियान की शुरुआत की.
कोरोना के खिलाफ अधिकारियों और नेताओं ने बजाया सायरन
सोशल डिस्टेंसिंग और साथ में मास्क पहनने की शपथ
इस अभियान के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सड़कों पर गोले बनाने और मास्क वितरण अभियान की शुरुआत हुई. 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' संकल्प अभियान के तहत सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ कोरोना से बचने के लिए लगातार मास्क पहनने की शपथ ली. विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा यह एक जनजागरण अभियान है. जनता और सरकार के बीच एक संवाद स्थापित किया जा रही है, जिससे सभी कोरोना से बचाव के लिए सजग हों.
इंदौर में संक्रमण के मामले
राज्य की व्यावसायिक राजधानी में सोमवार को 387 नए कोरोना मरीज मिले थे. मार्च महीने में सिर्फ 22 दिनों में ही 5138 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. जबकी 945 लोगों की मौत भी अब तक कोरोना से हो चुकी है.