इंदौर। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवकों के साथ ठगी की वारतात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यह जानकारी मिलने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ली है. आरोपी देवास जिले का बताया जा रहा है. यह लंबे समय से भर्ती में शामिल होने वाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर अच्छी खासी रकम ऐंठता था. (Agniveer Recruitment Madhya Pradesh) (Agniveer Indian Army)
मेडिकल में पास कराने के नाम पर ठगता था: मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के बारे में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि अग्निवीर परीक्षा में अभ्यार्थियों को मेडिकल परीक्षण में पैसे की डिमांड करने की बात सामने आई थी. इस पर आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस द्वारा देवास निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक मेडिकल परीक्षण में उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करता था. आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा युवक को पकड़कर बड़गोंदा पुलिस को सुपुर्द किया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
'अग्निवीर' बनने को बेताब युवा, कहा- टैंक देखकर मिलती है एनर्जी, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात
इन जिलों में थी भर्ती: एक सितंबर को नीमच और धार जिले में भर्ती हुई, 2 सितंबर को उज्जैन और अलीराजपुर, 3 सितंबर को शाजापुर और खंडवा, 4 सितंबर को मंदसौर और खंडवा , 5 सितंबर को इंदौर, बुरहानपुर, 6 सितंबर को देवास और बड़वानी, 7 सितंबर को आगर मालवा, झाबुआ और रतलाम जिले के उम्मीदवारों की भर्ती हुई. आरोपी ने इन सभी जिलों के कुछ युवाओं को अपने चंगुल में फंसा रखा था. हालांकि, मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.(Agniveer Bharti 2022) (Agniveer Bharti News) (Agniveer Recruitment in Madhya Pradesh) (Agniveer Indian Army) (Indian Army Recruitment 2022) (Madhya Pradesh News)