ETV Bharat / city

नशे के सौदागरों का जुलूस, लड़कियों को देते थे ड्रग्स, फिर करवाते थे चोरी और लूट - लड़कियों को ड्रग्स बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

लड़कियों को ड्रग्स सप्लाई कर उन्हें नशे का आदि बनाकर चोरी और लूट कराने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया है. इंदौर की विजय नगर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

नशे का 'सौदागर' गिरफ्तार
नशे का 'सौदागर' गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:35 PM IST

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. जो पहले ड्रग्स सप्लाई कर लड़कियों को नशे का आदि बनाते थे, फिर उनसे चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिलवाते थे. पूर्व में भी पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें कुछ लड़कियां भी शामिल थीं. वहीं इस मामले में फरार चल रहा एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने एक के बाद एक कई घटनाओं का खुलासा किया. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसे पकड़ाया आरोपी

इंदौर की विजय नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में रात के अंधेरे में भूसा मंडी के पास बैठकर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा. मोके पर पहुंची पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा हे, जिनके पास से पिस्टल, चाक़ू समेत कई हथियार जब्त हुए हैं. आरोपी नशा करने के लिए बाइक को चोरी करते थे, फिर बाइकों पर घूमकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपी को नशा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को भी पकड़ा है. नशा उपलब्ध कराने वाला यही आरोपी लड़कियों को भी ड्रग्स देता था, फिर उनसे चोरियां करवाता था. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराने वाला आरोपी नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाता था. वह छोटी बच्चियों को ड्रग्स बेचकर उनसे चोरी करवाता था. इसके अलावा बाकी पकड़ाए गए चार आरोपी भी नशा करने के आदि थे. इसी वजह से वह बाईक चोरी, मोबाईल चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. इंदौर पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला है. इस दौरान पकड़े गए आरोपी नारा भी लगा रहे थे कि 'पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है'.

नशे का 'सौदागर' गिरफ्तार

तिरु नाम के आरोपी के MDMA केस से भी जुड़े तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने तिरु नामक एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पूर्व में जब विजय नगर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था और जब पकड़े गए आरोपियों ने अन्य ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी दी थी, तो उसमें तिरु नामक आरोपी भी शामिल था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वह लगातार बचते नजर आ रहा था. वहीं तिरु नामक बदमाश के बारे में बताया जाता है कि वह मुंबई, दिल्ली के साथ ही अन्य जगहों से ड्रग्स लेकर आता था, और फिर लड़कियों को नशा उपलब्ध करवाता था.

15 रुपए के लिए दोस्त का murder: थिनर के नशे में घोंपा चाकू, नाबालिग की तलाश

नशा करने वाली कई लड़कियां ड्रग्स की आदि हो जाती थीं. जिसके बाद वह उसकी गैंग में शामिल होती थी, और चोरी-लूट जैसी वारदातों को अंजाम देती थीं. यह भी बात सामने आई है कि कुछ लड़कियां शहर के बड़े उद्योगपतियों के बेटों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठती थी. पहले हुई कार्रवाई में कई लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. जो पहले ड्रग्स सप्लाई कर लड़कियों को नशे का आदि बनाते थे, फिर उनसे चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिलवाते थे. पूर्व में भी पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें कुछ लड़कियां भी शामिल थीं. वहीं इस मामले में फरार चल रहा एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने एक के बाद एक कई घटनाओं का खुलासा किया. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसे पकड़ाया आरोपी

इंदौर की विजय नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में रात के अंधेरे में भूसा मंडी के पास बैठकर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा. मोके पर पहुंची पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा हे, जिनके पास से पिस्टल, चाक़ू समेत कई हथियार जब्त हुए हैं. आरोपी नशा करने के लिए बाइक को चोरी करते थे, फिर बाइकों पर घूमकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपी को नशा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को भी पकड़ा है. नशा उपलब्ध कराने वाला यही आरोपी लड़कियों को भी ड्रग्स देता था, फिर उनसे चोरियां करवाता था. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराने वाला आरोपी नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाता था. वह छोटी बच्चियों को ड्रग्स बेचकर उनसे चोरी करवाता था. इसके अलावा बाकी पकड़ाए गए चार आरोपी भी नशा करने के आदि थे. इसी वजह से वह बाईक चोरी, मोबाईल चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. इंदौर पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला है. इस दौरान पकड़े गए आरोपी नारा भी लगा रहे थे कि 'पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है'.

नशे का 'सौदागर' गिरफ्तार

तिरु नाम के आरोपी के MDMA केस से भी जुड़े तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने तिरु नामक एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पूर्व में जब विजय नगर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था और जब पकड़े गए आरोपियों ने अन्य ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी दी थी, तो उसमें तिरु नामक आरोपी भी शामिल था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वह लगातार बचते नजर आ रहा था. वहीं तिरु नामक बदमाश के बारे में बताया जाता है कि वह मुंबई, दिल्ली के साथ ही अन्य जगहों से ड्रग्स लेकर आता था, और फिर लड़कियों को नशा उपलब्ध करवाता था.

15 रुपए के लिए दोस्त का murder: थिनर के नशे में घोंपा चाकू, नाबालिग की तलाश

नशा करने वाली कई लड़कियां ड्रग्स की आदि हो जाती थीं. जिसके बाद वह उसकी गैंग में शामिल होती थी, और चोरी-लूट जैसी वारदातों को अंजाम देती थीं. यह भी बात सामने आई है कि कुछ लड़कियां शहर के बड़े उद्योगपतियों के बेटों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठती थी. पहले हुई कार्रवाई में कई लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.