इंदौर। इंदौर में कोरोना के 57 नए मरीज मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या चार हजार के पार हो गई है. अब इंदौर में कुल 4 हजार 29 मरीज हो गए हैं, जिनमें से 166 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 हजार 701 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण यह स्थिति बनी है, हालांकि शुक्रवार को 2 हजार123 सैम्पल की जांच हुई थी. जिनमें 57 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. आज 28 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. जबकि दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 166 हो गई.
प्रभारी सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक शहर में कुल 57 हजार 764 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब शहर भर में नए सिरे से सर्वे की तैयारी की जा रही है. इंदौर में फिलहाल सबसे बड़ी परेशानी सोशल डिस्टेसिंग पर हो रही है. जिससे मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने जल्द ही हालातों पर काबू करने का दावा किया है.