ETV Bharat / city

इंदौर में 35 साल के शख्स की कोरोना से मौत, एमपी में अबतक दो लोग गंवा चुके हैं जान - कोरोना वायरस से एक और मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और मौत की खबर सामने आई है. इंदौर में 35 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है. युवक इंदौर का ही निवासी है.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:08 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से दो मौतें हो चुकी हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय युवक की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हुई है. युवक इंदौर का ही निवासी है. चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि युवक को सर्दी, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य में इंदौर में हुई युवक की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. इससे पहले बुधवार को उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हुई थी.

राज्य में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में बीते 24 घंटों में छह का इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 21 पर पहुंच गया, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. राज्य में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो गुना हो गई है. पूरे राज्य में मंगलवार को जहां नौ लोग संक्रमित थे, वहीं गुरुवार की दोपहर तक यह आंकड़ा 21 पर पहुंच गया. इंदौर में पांच नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह इंदौर में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है. उज्जैन में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई महिला की मौत हो चुकी है. यह राज्य में पहली मौत थी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें नौ इंदौर, छह जबलपुर, दो-दो भोपाल व शिवपुरी और ग्वालियर व उज्जैन में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. विभाग ने बताया है कि इंदौर में जो नए मरीज पाए गए हैं, उनमें से कुछ 35 से 40 वर्ष की आयु के भी हैं और उनका विदेश आना-जाना नहीं हुआ है. वे सामूहिक समारोह विवाह आदि में जाने के साथ देश के अन्य हिस्सों में घूमने गए थे.

इंदौर में नए मरीजों के मिलने के बाद खास एहतियात बरती जा रही है. जिन इलाकों में नए मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है और तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी.

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से दो मौतें हो चुकी हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय युवक की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हुई है. युवक इंदौर का ही निवासी है. चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि युवक को सर्दी, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य में इंदौर में हुई युवक की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. इससे पहले बुधवार को उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हुई थी.

राज्य में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में बीते 24 घंटों में छह का इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 21 पर पहुंच गया, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. राज्य में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो गुना हो गई है. पूरे राज्य में मंगलवार को जहां नौ लोग संक्रमित थे, वहीं गुरुवार की दोपहर तक यह आंकड़ा 21 पर पहुंच गया. इंदौर में पांच नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह इंदौर में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है. उज्जैन में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई महिला की मौत हो चुकी है. यह राज्य में पहली मौत थी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें नौ इंदौर, छह जबलपुर, दो-दो भोपाल व शिवपुरी और ग्वालियर व उज्जैन में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. विभाग ने बताया है कि इंदौर में जो नए मरीज पाए गए हैं, उनमें से कुछ 35 से 40 वर्ष की आयु के भी हैं और उनका विदेश आना-जाना नहीं हुआ है. वे सामूहिक समारोह विवाह आदि में जाने के साथ देश के अन्य हिस्सों में घूमने गए थे.

इंदौर में नए मरीजों के मिलने के बाद खास एहतियात बरती जा रही है. जिन इलाकों में नए मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है और तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.