ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभागीय बैठक में भी भाग लिया. बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, संगठन मंत्री आनंद शर्मा सहित कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बातचीत हुई. (vd sharma visit gwalior)
मध्यप्रदेश रचेगा इतिहास: इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि 16 अक्टूबर ग्वालियर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश एक इतिहास रचेगा, मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा जो मेडिकल एजुकेशन की पढ़ाई हिंदी में शुरू कराएगा और इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर को अमित शाह के द्वारा की जाएगी. मध्यप्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और चैलेंज भरा कदम है.
संगठन ऐप को किया अपडेट: इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि बीजेपी पार्टी ने एक संगठन ऐप लॉन्च किया और प्रत्येक बूथ को हमने डिजिटल बूथ बनाने का प्रयास किया. अब इस ऐप को और अपडेट किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि ऐप के माध्यम से हर बीजेपी के पदाधिकारी की जानकारी अपडेट होगी, कौन पदाधिकारी कहां और किस जगह प्रवास पर है यह सारी जानकारी तत्काल ऐप के माध्यम से पता लगेगी. प्रदेश में हर बूथ में जो भी कार्यक्रम होगा, रियल टाइम इस ऐप में अपलोड होगा. (amit shah visit gwalior) (medical education in hindi)