ग्वालियर। वर्दी के दम पर जुआरियों से अवैध वसूली करने का ग्वालियर में एक मामला सामने आया है. यहां दो सिपाहियों का लोगों से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जुए के फड़ पर दोनों पुलिसकर्मी वसूली करने में गए हैं. वायरल वीडियो ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंदन नगर का है. वीडियो एसपी के संज्ञान में आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, चंदन नगर में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है, जबकि जुआरियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जुए के फड़ पर दो दो आरक्षक अपनी बाइक से पहुंचते हैं और लोगों से पैसे लेने लगते हैं. तभी किसी व्यक्ति ने चोरी छुपे पैसे के लेन-देन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
एसपी ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
एसपी अमित सांघी के संज्ञान में वायरल वीडियो की बात आई. उन्होंने टीआई दीपक यादव को उन आरक्षकों की पहचान करने के लिए कहा. टीआई ने उन दोनों आरक्षकों की पहचान गवेन्द्र सिंह तोमर और सुभाष गर्ग के रूप में की. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
घर में 9 फीट लंबा अजगर देखते ही अटक गई लोगों की सांसें, देखें पकड़ने का Live ऑपरेशन
7 दिन में 7 पुलिसकर्मियों पर गाज
बता दें कि बीते 7 दिन में 7 पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कार्रवाई की है. एसपी अमित सांघी ने कहा कि दो आरक्षक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जो भीड़ में किसी व्यक्ति से लेन-देन करते दिख रहे हैं. दोनों का आचरण पुलिस मैन्युअल के खिलाफ है. दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.