ग्वालियर। मंगलवार से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन आने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए लोगों से यात्रा का टिकट कंफर्म कराने की अपील की है. क्योंकि रेलवे स्टेशन पर कोई भी टिकट नहीं मिलेगा. यहां तक की रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन यात्री के साथ किसी भी अन्य व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर आने की मनाही की है. स्टेशन पर ट्रेन आने के कुछ समय पहले यात्रियों को पहुंचना होगा.
इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ के साथ मिलकर एक बैठक भी की है और स्टेशन पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए बिना किसी को भी स्टेशन पर आने की मनाही कर दी है. वही स्टेशन के साथ-साथ रेलवे बोगी के अंदर भी रेलवे द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक अलग योजना बना रहे हैं.
स्टेशन पर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा. किसी भी बीमार व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने से रोका जाएगा. पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी. ट्रेन दिल्ली से दोपहर चलकर देर शाम ग्वालियर पहुंचेगी, जिसके कुछ चुनिंदा स्टेशन रखे गए हैं. उल्लेखनीय है कि जो ट्रेन स्पेशल बनाकर चलाई जा रही हैं उसमें जनरल यानी सामान्य यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में कोई स्थान नहीं होगा.