ग्वालियर। ग्वालियर- इंदौर इंटरसिटी में 300 से अधिक यात्री फंस गए हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से अब रेल यातायात भी प्रभावित होने लगा है. ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण रेल की पटरियां पानी में डूब गई हैं.
ग्वालियर-चंबल में नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव बाढ़ में घिरे, 1600 लोगों को बचाया, CM ने की समीक्षा
सड़क मार्ग भी बंद, घर कैसे पहुंचेंगे यात्री
सोमवार शाम 7.30 बजे ग्वालियर से इंदौर के लिए ग्वालियर-इंदौर-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस रवाना हुई थी. ट्रेन में करीब 300 से अधिक यात्री हैं. यह ट्रेन करीब दो घंटे में शिवपुरी पहुंच गई.लेकिन इसके आगे बारिश ने ट्रेन का रास्ता रोक लिया . चार दिन से लगातार तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. हालात अगर यही रहे तो अंचल के हालात खराब हो सकते हैं. शिवपुरी से गुना के बीच ट्रैक पर नदी सी बन गई है.