ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए ग्वालियर में पुलिस पार्टियां के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. स्पेशल टास्क फोर्स की एक कंपनी के साथ फोर्स को रवाना किया जा रहा है. ग्वालियर नगर निगम सहित सात नगरीय निकाय हैं, जिनमें 1421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 405 संवेदनशील और 129 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. मतदान के दिन आसमान में जहां ड्रोन अति संवेदनशील मतदान केंद्र के ऊपर निगरानी करेगा, वहीं इन इलाकों में पहली बार बाइक मोबाइल पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग करते हुए नजर आएगी.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जिनमें 2200 पुलिस जवान, 1800 के करीब अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगाए गए हैं, इसके साथ ही 10 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं.
- अमित सांघी, एसपी
ग्वालियर में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस कप्तान सहित एक दर्जन से ज्यादा राजपत्रित अफसर मोबाइल के साथ रहेंगे. एक अन्य मोबाइल जिसमें आठ 8 जवान तैनात रहेंगे, रिजर्व रखा जाएगा. इसके साथ ही जिले में 22 क्यूआरटी प्रत्येक थाना क्षेत्र में तैनात रहेंगे. हर क्यूआरटी में चार-चार जवान तैनात रहेंगे, जो किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेगी. आपको बता दें, 6 जुलाई को ग्वालियर नगर निगम, नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आतंरी, बिलुआ, मोहना, भितरवार व पिछोर में चुनाव होने हैं.