ETV Bharat / city

सड़कें खोदने पर पूर्व मंत्री ने जताई सहमति, कही ये बात - रेड जोन में ग्वालियर

ग्वालियर में इन दिनों सीवर लाइन और अमृत योजना पर काम चल रहा है. जिसके लिए शहर के मुख्य मार्गों पर कुछ गड्ढे किए गए हैं. जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह काम शहर के विकास के लिए जरुरी है. इसलिए सबको ग्वालियर के विकास के बारे में सोचना चाहिए.

gwalior news
प्रद्ययुमन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:33 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर कई सड़कें खोदी जा रही हैं. सिटी सेंटर इलाके की मुख्य मार्ग की सड़कें सीवर लाइन और पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई हैं. लॉकडाउन की अवधि में नगर निगम ने अमृत योजना के तहत इन दिनों आवागमन का दबाव कम देखते हुए सिटी सेंटर क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है. जिसे पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वक्त की जरूरत बताया है.

सड़कें खोदने पर पूर्व मंत्री ने जताई सहमति

पूर्व मंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मी में पानी की ज्यादा किल्लत होगी. इसलिए सड़क और सीवर का काम एक साथ किया जा रहा है. पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं. उन्होंने इसे अन्यथा ना लेने की बात कही है. सिटी सेंटर क्षेत्र में अधिकारियों के बंगले गांधी रोड से शुरू होकर एसपी ऑफिस और हाईकोर्ट रोड पर इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर लाइन के साथ ही पानी के पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. जो शहर के विकास के लिए जरुरी है.

हालांकि कुछ लोगों ने अच्छी सड़क को खोदे जाने पर आपत्ति जताई थी. जिस पर पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस शासन में लोगों के बुनियादी काम जैसे सड़क और सीवर पाइप लाइन का काम भी नहीं हो पा रहा था. अब बीजेपी सरकार आने के बाद इसके लिए फंड भी आवंटित हुआ है और काम ने भी रफ्तार पकड़ी है. इससे आने वाले दिनों में ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी. हम सभी को मिलकर ग्वालियर के विकास के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि यह काम अभी हो जाएगा तो आगे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर कई सड़कें खोदी जा रही हैं. सिटी सेंटर इलाके की मुख्य मार्ग की सड़कें सीवर लाइन और पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई हैं. लॉकडाउन की अवधि में नगर निगम ने अमृत योजना के तहत इन दिनों आवागमन का दबाव कम देखते हुए सिटी सेंटर क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है. जिसे पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वक्त की जरूरत बताया है.

सड़कें खोदने पर पूर्व मंत्री ने जताई सहमति

पूर्व मंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मी में पानी की ज्यादा किल्लत होगी. इसलिए सड़क और सीवर का काम एक साथ किया जा रहा है. पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं. उन्होंने इसे अन्यथा ना लेने की बात कही है. सिटी सेंटर क्षेत्र में अधिकारियों के बंगले गांधी रोड से शुरू होकर एसपी ऑफिस और हाईकोर्ट रोड पर इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर लाइन के साथ ही पानी के पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. जो शहर के विकास के लिए जरुरी है.

हालांकि कुछ लोगों ने अच्छी सड़क को खोदे जाने पर आपत्ति जताई थी. जिस पर पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस शासन में लोगों के बुनियादी काम जैसे सड़क और सीवर पाइप लाइन का काम भी नहीं हो पा रहा था. अब बीजेपी सरकार आने के बाद इसके लिए फंड भी आवंटित हुआ है और काम ने भी रफ्तार पकड़ी है. इससे आने वाले दिनों में ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी. हम सभी को मिलकर ग्वालियर के विकास के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि यह काम अभी हो जाएगा तो आगे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.