ग्वालियर। शहर में कांग्रेस लीगल सेल के अधिवक्ताओं ने महारानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर धरना प्रदर्शन किया. मामला कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर का घेराव करने से जुड़ा हुआ है. बीजेपी युवा मोर्चा ने जबलपुर में कांग्रेस सांसद के घर का घेराव करने का ऐलान किया है. जिसके विरोध में कांग्रेस समर्थित वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना से पीड़ित मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके कारण जबलपुर में स्थिति नाजुक होती जा रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस ने बीजेपी सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया था. जिससे नाराज बीजेपी अब कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के घर का घेराव करने की बात कह रही है.
कांग्रेस लीगल सेल के अधिवक्ताओं का कहना है कि सांसद विवेक तन्खा इन दिनों दिल्ली में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उनके खाली घर का जबलपुर में घेराव करने का क्या मतलब है. कांग्रेस ने सरकार से कोरोना मरीजों की सुख सुविधा का ध्यान रखने की मांग की थी. इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते राकेश सिंह के घर का घेराव किया गया था. लेकिन विवेक तन्खा के घर का घेराव करने का कोई मतलब नहीं है.
लीगल सेल के अधिवक्ताओं का कहना है कि सांसद विवेक तन्खा हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं. उनके खिलाफ किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई उन्हें परेशान करता है तो उसका उत्तर भी उसी भाषा में दिया जाएगा.