ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई ने बिजली का बिल नहीं भरा था. जिसके बाद उनका कनेक्शन काट दिया गया. बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री के भाई के क्रेशर पर लाखों रुपए का बिल था. बिल उजागर होने के बाद खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को फोन लगाकर कनेक्शन कटवा दिया है.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के परिवार में पांच क्रेशर चलती है. लेकिन पांच क्रेशरों के और कनेक्शन काट दिए. बता दें ग्वालियर के लोगों में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई की पत्नी के नाम क्रेशर संचालित हो रहा है जिस पर बिजली विभाग का 95 लाख रुपए से अधिक बिल की राशि बकाया है. इस क्रेशर का बिजली बिल जमा न होने के कारण लगातार नोटिस जारी हो रहे थे. लेकिन बिल जमा नहीं कराया गया. जिसके बाद क्रेशर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया.
चर्चा में बिजली बिल का मुद्दा
ऊर्जा मंत्री तोमर के परिजनों पर बिजली बिल राशि बकाया होने का मुद्दा चर्चा में आया तो खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार समान और जन सरकार है. बिजली कंपनियों को निर्देशित करता हूं कि वह उपयोगिता के रूप में मेरे परिवार पर विद्युत उपभोक्ताओं के साथ समान सम्मान पूर्वक व्यवहार करें. इसके बाद बिजली कंपनी ने क्रेशर का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई हुई. लेकिन सवाल इस बात का है कि लगातार कई महीनों से बड़ा बिल बकाया होने के बावजूद भी क्रेशर पर बिजली संचालित हो रही थी.
2 दिन पहले बिजली घर में 23 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिजली घर पूरी तरह से सील है. इस वजह से अधिकारी मौजूद नहीं है. वही मंत्री प्रद्युमन सिंह भी ग्वालियर से बाहर हैं.