ETV Bharat / city

चंबल के बीहड़ में महिला डकैत की दहशत, 11 सदस्यों वाली राजस्थान की गैंग से हुई पुलिस की मुठभेड़ - राजस्थान की डकैत गैंग ने की मुरैना में किसान के अपहरण की कोशिश

चंबल के बीहड़ों में एक महिला डकैत और उसकी गैंग ने दहशत फैला दी है. राजस्थान की इस गैंग की सरदार एक महिला (a lady head dacoits gang in Chambal) बताई जा रही है.

महिला सरकार वाली डकैत गैंग चंबल में सक्रीय
lady dacoits morena
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:10 PM IST

मुरैना। चंबल के बीहड़ों में एक महिला डकैत और उसकी गैंग ने दहशत फैला दी है. राजस्थान की इस गैंग की सरदार एक महिला (a lady head dacoits gang in Chambal) बताई जा रही है. महिला डकैत की इस गैंग के बारे में पुलिस को उस वक्त जानकारी लगी जब एक किसान के अपहरण की कोशिश के दौरान डकैतों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. पुलिस ने जिस किसान को बचाया उसने बताया कि गैंग के शामिल महिला डकैत और गैंग के दूसरे 11 साथी आपस में राजस्थान की बोली में बातचीत कर रहे थे.

lady dacoits morena

बाबरीपुरा गांव में हुई थी मुठभेड़
महिला डकैत वाली ये गैंग चंबल में इन दिनों दहशत का दूसरा नाम बन गई है. गैंग मुरैना के सिंहौनिया थाना क्षेत्र के बाबरीकलां गांव में एक किसान राधेश्याम का अपहरण करने आई थी. गैंग ने किसान के हाथ पैर बांध उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और मारपीट करते हुए अपने साथ ले जानी लगी. उसी दौरान किसान का छोटा भाई शंभू खेत पर आ रहा था तो उसने देखा कि उसके बड़े भाई राधेश्याम को डकैतों की गैंग पकड़कर ले जा रही थी. भाई ने तत्काल पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी. उसके बाद पुलिस टीम ने गांव से तीन किलोमीटर दूर गैंग को घेर लिया. उसके बाद डकैत और पुलिस के बीच लगातार फायरिंग हुई और बाद में डकैतों की गैंग किसान को सरसों के खेत में छोड़कर भाग गए.

गुरूवार रात 2 बजे की घटना
घायल किसान राधेश्याम को पुलिस ने डकैतों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद उसे मुरैना के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है. सिंहौनिया थाना प्रभारी पवन भदौरिया और मुरैना आशुतोष बागरी के मुताबिक डकैत और पुलिस के बीच यह मुठभेड़ गुरूवार रात 2 बजे के करीब हुई थी. पुलिस को घायल किसान ने बताया है कि डकैत गैंग में 11 सदस्य थे. इनमें एक महिला भी थी जो राजस्थान की बोली बोल रही थी और डकैतों को निर्देश भी दे रही थी.

एमपी में लूटपाट के इरादे से घुसा राजस्थान का गिरोह
एसपी मुरैना बागरी के मुताबिक राजस्थान का यह महिला सदस्य वाला गैंग एमपी के बीहड़ों में लूटपाट और अपहरण के इरादे से घुसा था, हालांकि पुलिस गैंग की गतिविधियों को लेकर सतर्क है और किसानों को भी सूचित किया गया है कि किसी भी तरह की हलचल होने पर पुलिस को फौरन सूचित करें. पुलिस महिला डकैत वाली गैंग की मुरैना की बीहड़ों में सक्रियता को गंभीरता से ले रही है.

दो दिन पहले एक किसान से लूटे 10 हजार
जिला अस्पताल में भर्ती मनफूल का पुरा गांव निवासी रामौतार पुत्र लज्जारम केवट के मुताबिक बुधवार की रात वो अपने चने के खेत पर सो रहा था. आधी रात को कुछ हथियार बंद अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने मेरा मुहं बांध कर पहले मेरे साथ मारपीट की और फिर जेब मे रखे 10 हजार रुपए छीन लिए. उसके बाद मारपीट करते हुए चले गए.मारपीट से किसान के शरीर पर चोट आई है. किसान के परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आए हैं. किसान रामौतार का कहना था कि आसपास के इलाकों में राजस्थान की यह गैंग कई दिनों से घूम रही है.

मुरैना। चंबल के बीहड़ों में एक महिला डकैत और उसकी गैंग ने दहशत फैला दी है. राजस्थान की इस गैंग की सरदार एक महिला (a lady head dacoits gang in Chambal) बताई जा रही है. महिला डकैत की इस गैंग के बारे में पुलिस को उस वक्त जानकारी लगी जब एक किसान के अपहरण की कोशिश के दौरान डकैतों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. पुलिस ने जिस किसान को बचाया उसने बताया कि गैंग के शामिल महिला डकैत और गैंग के दूसरे 11 साथी आपस में राजस्थान की बोली में बातचीत कर रहे थे.

lady dacoits morena

बाबरीपुरा गांव में हुई थी मुठभेड़
महिला डकैत वाली ये गैंग चंबल में इन दिनों दहशत का दूसरा नाम बन गई है. गैंग मुरैना के सिंहौनिया थाना क्षेत्र के बाबरीकलां गांव में एक किसान राधेश्याम का अपहरण करने आई थी. गैंग ने किसान के हाथ पैर बांध उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और मारपीट करते हुए अपने साथ ले जानी लगी. उसी दौरान किसान का छोटा भाई शंभू खेत पर आ रहा था तो उसने देखा कि उसके बड़े भाई राधेश्याम को डकैतों की गैंग पकड़कर ले जा रही थी. भाई ने तत्काल पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी. उसके बाद पुलिस टीम ने गांव से तीन किलोमीटर दूर गैंग को घेर लिया. उसके बाद डकैत और पुलिस के बीच लगातार फायरिंग हुई और बाद में डकैतों की गैंग किसान को सरसों के खेत में छोड़कर भाग गए.

गुरूवार रात 2 बजे की घटना
घायल किसान राधेश्याम को पुलिस ने डकैतों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद उसे मुरैना के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है. सिंहौनिया थाना प्रभारी पवन भदौरिया और मुरैना आशुतोष बागरी के मुताबिक डकैत और पुलिस के बीच यह मुठभेड़ गुरूवार रात 2 बजे के करीब हुई थी. पुलिस को घायल किसान ने बताया है कि डकैत गैंग में 11 सदस्य थे. इनमें एक महिला भी थी जो राजस्थान की बोली बोल रही थी और डकैतों को निर्देश भी दे रही थी.

एमपी में लूटपाट के इरादे से घुसा राजस्थान का गिरोह
एसपी मुरैना बागरी के मुताबिक राजस्थान का यह महिला सदस्य वाला गैंग एमपी के बीहड़ों में लूटपाट और अपहरण के इरादे से घुसा था, हालांकि पुलिस गैंग की गतिविधियों को लेकर सतर्क है और किसानों को भी सूचित किया गया है कि किसी भी तरह की हलचल होने पर पुलिस को फौरन सूचित करें. पुलिस महिला डकैत वाली गैंग की मुरैना की बीहड़ों में सक्रियता को गंभीरता से ले रही है.

दो दिन पहले एक किसान से लूटे 10 हजार
जिला अस्पताल में भर्ती मनफूल का पुरा गांव निवासी रामौतार पुत्र लज्जारम केवट के मुताबिक बुधवार की रात वो अपने चने के खेत पर सो रहा था. आधी रात को कुछ हथियार बंद अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने मेरा मुहं बांध कर पहले मेरे साथ मारपीट की और फिर जेब मे रखे 10 हजार रुपए छीन लिए. उसके बाद मारपीट करते हुए चले गए.मारपीट से किसान के शरीर पर चोट आई है. किसान के परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आए हैं. किसान रामौतार का कहना था कि आसपास के इलाकों में राजस्थान की यह गैंग कई दिनों से घूम रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.