ग्वालियर। शहर की महाराजपुरा पुलिस ने एक शातिर चिटफंड के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से मात्र 2550 रुपए की एफडी लेकर उसे दो महीने में 2.35 लाख रुपए करने का झांसा देता था. अभी तक इस चिटफंडी ने कई लोगों से एफडी जमा कराई है, लेकिन उन्हें रिफंड नहीं मिला है. इसके बाद लोगों ने महाराजपुरा थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजो इंटरनेशनल कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि राजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मुख्यालय से प्रदेशभर में चिटफंड का कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए दिशा निर्देश जारी हुए थे. इसके चलते महाराजपुरा पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि इलाके में राजेंद्र वर्मा नामक एक व्यक्ति लोगों से 2550 रुपए कंपनी के नाम से जमा करा रहा है और उन्हें झांसा दे रहा है कि दो महीने बाद उनकी रकम करीब सौ गुना बढ़ जाएगी. वहीं एक साल में ये सवा करोड़ रुपए तक हो जाएगी. लोगों ने लालच में आकर कंपनी में धड़ाधड़ पैसे लगा दिए, लेकिन जल्द ही लोगों को अहसास हो गया कि दाल में कुछ काला है.
जब लोगों को मोबाइल में एक आईडी के अलावा रिफंड नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ताओं में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने आवेदन लेकर राजो कंपनी के कथित नुमाइंदे राजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि इस रैकेट में 6 से ज्यादा लोग शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस भी पता कर रही है कि बदमाश मामूली रकम को लाखों में कैसे बदलते थे.