ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत की तारीफ किए जाने को लेकर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भारत लगातार तरक्की कर रहा है. पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है. हम सब के लिए यह गौरव की बात है. साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने भारत के हर नागरिक को देश के लिए अपना योगदान देने की अपील की है. (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar reached Gwalior Said- India credibility increasing in world)
संजय राउत का बयान झूठ : शिवसेना के नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर महाराष्ट्र को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. जिसे केंद्रीय मंत्री ने कोरा झूठ बताया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के कार्यकाल में पूरी पारदर्शिता के साथ देश में काम हो रहा है. जो गलत करेगा उस पर कानून अपना काम करेगा.
पाकिस्तान में भारत की तारीफ : जब से इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं. तब से ऐसे कम ही मौके आए हैं जब उन्होंने भारत की तारीफ की हो. वरना हमेशा भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके निशाने पर ही रहे. पाकिस्तान की जनता को एड्रेस करते हुए उन्होंने अपने ताजा बयान में मोदी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान की विदेश नीति पर सवाल उठाए और भारत का अमेरिका के साथ मजबूत गठबंधन बताया है. इमरान ने कहा भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए किसी भी सुपरपावर कंट्री की हिम्मत नहीं है. हमारी विदेश नीति भी भारत जैसी होनी चाहिए. इमरान खान ने भारत की जमकर की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदुस्तान एक खुद्दार मुल्क है कोई उसे आंख नहीं दिखा सकता. (Pakistan Prime Minister Imran Khan praised India)
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने कानूनी विशेषज्ञों के सााथ की बैठक
इमरान खान के बयान से साफ है कि वह पाकिस्तान की विदेश नीति से खुश नहीं हैं. देश की विदेश नीति को निशाना बनाकर उन्होंने सीधे सीधे पाकिस्तान की ताकतवर सेना पर उंगली उठाई है. क्योंकि पाकिस्तान में सेना को ही देश की विदेश नीति का कर्ताधर्ता माना जाता है.