ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिन के ग्वालियर-चंबल दौरे पर है. इस दौरान वे उपचुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी को मजबूत स्थिति में बनाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे. नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के चुनावी सर्वे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का सर्वे वह खुद देखे. लेकिन बीजेपी प्रदेश की सभी 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव जीतेगी.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने अपना सर्वे किया है. जबकि अन्य सर्वे को देखा जाए तो हर जगह बीजेपी जीतती आ रही है. इसलिए हमे कांग्रेस के सर्वे से कोई फर्क नहीं पड़ता. 15 महीनों में कांग्रेस ने प्रदेश के लिए क्या काम किया यह सबने देखा है. इसलिए हम जनता के बीच उन्ही कामों को लेकर जा रहे हैं और जनता ही हमे जिताएगी.
अवैध उत्खनन का ढिढौंरा पीठ रही कांग्रेस
वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह की परिक्रमा यात्रा पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा के कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल में सबसे ज्यादा ग्वालियर चंबल अंचल में अवैध उत्खनन हुआ है. खुद पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने इस बात को स्वीकार किया था कि कमलनाथ सरकार में अवैध उत्खनन हो रहा है, लेकिन हम इसे रोक नहीं पा रहे हैं. आज शिवराज सरकार में वैध तरीके से ही रेत निकाली जा रही है. जिसकी रॉयल्टी सरकार में जमा की जाती है.