ग्वालियर। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं की वजह से MP में गर्मी बढ़ गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि अंचल में पिछले एक सप्ताह से दिन का तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना हुआ है. लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग के अनुसार अंचल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. (Temperature rise in MP)
अगले 3 दिन तक हीट वेव का अलर्ट: भीषण गर्मी के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले 3 दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल भट्टी की तरह तपेगा. इसके साथ ही अंचल के लोगों को गर्म लू औ हीट वेव का सामना भी करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिक की माने तो आगामी 3 दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. ग्वालियर चंबल अंचल में आगामी समय में तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है.
मई में होगी भीषण गर्मी: अंचल में पड़ रही लू का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सिस्टम नहीं बना, जिससे हवा को नमी नहीं मिल रही है. पाकिस्तान के पास एक चक्रवातीय घेरा बना है. जहां से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से होते हुए गुजरात, राजस्थान के रास्ते गर्म हवाएं अंचल तक पहुंच रही हैं.
ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों को करें सेवन: प्रदेश के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने कहा, आने वाले 15 दिनों में प्रदेश के लिए भीषण गर्मी के दिन है. ऐसे में लोगों को इससे बचना आवश्यक है.मौसम वैज्ञानिक रितेश शर्मा ने बताया 29 अप्रैल से लेकर 19 मई तक अंचल में गर्मी रहेगी. (Gwalior chambal zone weather update)
MP Weather News: सूर्यदेव की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल, 44 पहुंचा तापमान
हीटवेव का अलर्ट जारी: मई महीने की शुरुआत में ही अंचल में तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंचेगा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अंचल में 29 अप्रैल से 3 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मानें तो इस भीषण गर्मी में लोग ताजा भोजन और तरल पदार्थ का उपयोग करें. जब घर से निकलें तो सिर को पूरी तरह ढंककर ही बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए.
(temperature 42 degree celsius in gwalior)