ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में महापौर पद के लिए प्रत्याशी की तलाश को लेकर घमासान मचा है. महापौर के प्रत्याशियों की तलाश को लेकर पार्टियों के बीच की गुटबाजी भी सड़क पर दिखाई देने लगी है. इसका सबसे ज्यादा असर कांग्रेस पार्टी में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी में महापौर के संभावित प्रत्याशियों का नाम सामने आने के बाद अंचल के दिग्गज नेता एक दूसरे का विरोध करने लगे हैं. हालात यह हैं कि, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विधायक और बड़े नेता अपनी-अपनी पत्नियों को महापौर पद का प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं में विरोध: ग्वालियर नगर निगम में 50 साल से बीजेपी का दबदबा है. अबकी बार कांग्रेस की प्लानिंग 50 वर्षों का सूखा खत्म करने को लेकर है, लेकिन पार्टी के कई नेता अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डालते नजर आ रहे हैं. निकाय चुनाव में एकजुट होकर लड़ने की बात कहने वाले कांग्रेस नेता अब नाम सामने आने के बाद एक दूसरे के विरोध में उतर आए हैं. इसको लेकर बीजेपी लगातार पलटवार कर रही है. बीजेपी सरकार में मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि, कांग्रेस गुटबाजी के कारण अब समाप्ति की ओर है. वह मध्यप्रदेश में अपना वर्चस्व कायम करने का सपना देखना छोड़ दे.
जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच तनातनी: कुछ दिन पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में ग्वालियर के चुनाव प्रभारी मुकेश नायक के सामने जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा और विधायक सतीश सिकरवार के बीच तनातनी हो गई थी. यह तनातनी इस कदर बढ़ी की जिलाध्यक्ष को बैठक बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. इस बैठक में विधायक की पत्नी के नाम को लेकर जिला अध्यक्ष नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा अगर कांग्रेस विधायक को सभी पद दे दिए जाएंगे तो बाकी पदाधिकारी और कार्यकर्ता क्या करेंगे. इस पर विधायक सतीश सिकरवार भी जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को एकजुट कर फिर से जिंदा किया है. हर कार्यक्रम में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता लेकर साथ खड़ा रहता हूं. विवाद बढ़ा तो जिलाध्यक्ष शर्मा बैठक छोड़कर बाहर आ गए.
महापौर पद के लिए जंग जारी: बताया यह भी जाता है कि खुद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा अपनी पत्नी सीमा शर्मा को महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. दूसरी तरफ विधायक सतीश सिकरवार अपनी पत्नी शोभा सिकरवार के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. नेताओं के इस विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से महापौर पद के उम्मीदवार के लिए 5 नाम पैनल ने मांगे हैं, लेकिन अभी नाम तय होने को लेकर ही जंग जारी है.