ETV Bharat / city

हवाई यात्री कृप्या ध्यान दें! अब राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान और भी आसान...

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 3:35 PM IST

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. मार्च 2022 आखिरी तक भोपाल से चंडीगढ़, गोरखपुर, नागपुर और गोवा के लिए फ्लाइट मिलेंगी.

Flights from Bhopal to Nagpur, Goa and Gorakhpur till end of March 2022
मार्च 2022 आखिरी तक भोपाल से नागपुर, गोवा और गोरखपुर के लिए फ्लाइट

भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट से मार्च के अंत मे चंडीगढ़, गोरखपुर, नागपुर और गोवा के लिए फ्लाइट मिलेंगी. साथ ही बंद हो चुकीं कोलकाता, जयपुर और पुणे की फ्लाइट्स फिर से शुरू की जा सकती हैं. समर सीजन के स्लॉट मांगने के लिए यह तैयारी टाटा और इंडिगो द्वारा संचालित की जाने वाली एअर इंडिया कर रही है. स्लॉट के लिए दोनों ही कम्पनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से सम्पर्क किया है. इधर इंडिगो ने चेन्नई के लिए 29 मार्च से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है.

जल्द होगी अधिकृत घोषणा

एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कहा कि नए डेस्टिनेशन के लिए समर सीजन को भोपाल से जोड़ने के लिए सम्भावनाएं तलाशी गई हैं, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.चेबजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने भोपाल से चेन्नई के बीच 29 मार्च से सीधी फ्लाइट की घोषणा कर दी है. सिर्फ इतना ही नहीं, इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. ये फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी.

60 दिनों में देश को 400 फ्लाइट्स की सौगात

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले 53 दिनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ये सौगात दी है. मध्य प्रदेश को ज्यादा सौगात इसलिए मिली है, क्यों सिंधिया खुद MP से आते हैं. हाल ही में मोदी कैबिनेट में सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर बनाया गया है.केंद्र में एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) बनने के बाद से सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हाल में सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में उन्होंने 58 नई फ्लाइट्स राज्य के लिए दी हैं. देशभर की बात करें तो इन 60 दिनों में वे देश को 400 नई फ्लाइट्स (New Flights) की सौगात दे चुके हैं

सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

MP को मिली 58 नई उड़ानें

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले कुछ महीनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब अपने कार्यकाल में विमान सेवाओं(Flight services) को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं इंदौर में सिंधिया ने दावा किया कि बीते 60 दिनों के उनके कार्यकाल में वह मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात पूर्वोत्तर राज्यों में करीब 400 नई फ्लाइट शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा जल्द ही कोशिश है कि कोरोना के पूर्व में जो अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं थी उन्हें जल्द से जल्द तीसरी लहर के पहले पटरी पर लाया जाए.

भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना 26 फ्लाइट्स

भोपाल एयरपोर्ट पर अभी डेली 26 उड़ाने भरी जाती हैं. फिलहाल भोपाल, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से कनेक्टेड है. लखनऊ और आगरा को भी भोपाल से जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा. रायपुर के लिए भी फिर से भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है.

देश के 44 शहरों से जुड़ा जबलपुर

जबलपुर (Flights From Jabalpur) से बीते दिनों में 8 नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. इसमें जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. नई सेवाओं (New Flights) के शुरू होने के बाद जबलपुर देश के 44 शहरों से सीधे जुड़ गया है. इन सेवाओं के शुरू होने के पहले जबलपुर से इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की सेवाएं मिल रही थी. जिसमें जबलपुर मुंबई. दिल्ली. बेंगलुरु. पुणे. हैदराबाद और सूरत से पहले ही जुड़ा हुआ था. लेकिन इनकी सिंगल फ्लाइट ही थी. कम फ्लाइट्स होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था. इसके साथ ही किराया बहुत ज्यादा था. लेकिन इंडिगो की नई सेवाएं (New Flights) शुरू होने के बाद जबलपुर (Flights From Jabalpur) में एयर कनेक्टिविटी सुधर गई है.

58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली

MP को मिली 58 फ्लाइट्स में से आधी यानि 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर (New Flights) को मिली हैं. 16 फ्लाइट्स जबलपुर को मिली है. इंदौर को 6 फ्लाइट्स मिली हैं. इसी के साथ भोपाल भी अब कई शहरों से कनेक्ट हो गया है. भोपाल दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से सीधे कनेक्ट है. लखनऊ और आगरा के लिए जल्द ही भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है. ग्वालियर से अब 78 फ्लाइट्स चल रही हैं. पहले यहां से चलने वाली उड़ानों की संख्या 56 थी. ग्वालियर से पुणे, मुंबई और अहमदाबाद हवाई मार्ग से कनेक्ट हो गया है. अब मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू को भी कनेक्ट किया जाएगा. 20 अगस्त से मुंबई और जयपुर को भी ग्वालियर से सीधे कनेक्ट (New Flights) कर दिया गया है. 1 सितंबर से इंदौर और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरु हो गई है.

फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ

पहले जबलपुर (Flights From Jabalpur) से दिल्ली का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपए तक था. लेकिन अब यही किराया ढाई हजार से शुरू हो जाता है. ट्रैवल एजेंट का कहना है कि नई विमान सेवाएं शुरू होने से जबलपुर के व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. एयर कनेक्टिविटी अच्छी होने से जबलपुर का होटल व्यापार और पर्यटन व्यवसाय में तेजी देखने को मिल रही हैं (Flights From Jabalpur) आम लोगों को भी इलाज जैसी सुविधाओं के लिए रेलवे के किराए पर हवाई जहाज की यात्रा की सुविधा मिल गई है.

भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट से मार्च के अंत मे चंडीगढ़, गोरखपुर, नागपुर और गोवा के लिए फ्लाइट मिलेंगी. साथ ही बंद हो चुकीं कोलकाता, जयपुर और पुणे की फ्लाइट्स फिर से शुरू की जा सकती हैं. समर सीजन के स्लॉट मांगने के लिए यह तैयारी टाटा और इंडिगो द्वारा संचालित की जाने वाली एअर इंडिया कर रही है. स्लॉट के लिए दोनों ही कम्पनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से सम्पर्क किया है. इधर इंडिगो ने चेन्नई के लिए 29 मार्च से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है.

जल्द होगी अधिकृत घोषणा

एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कहा कि नए डेस्टिनेशन के लिए समर सीजन को भोपाल से जोड़ने के लिए सम्भावनाएं तलाशी गई हैं, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.चेबजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने भोपाल से चेन्नई के बीच 29 मार्च से सीधी फ्लाइट की घोषणा कर दी है. सिर्फ इतना ही नहीं, इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. ये फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी.

60 दिनों में देश को 400 फ्लाइट्स की सौगात

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले 53 दिनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ये सौगात दी है. मध्य प्रदेश को ज्यादा सौगात इसलिए मिली है, क्यों सिंधिया खुद MP से आते हैं. हाल ही में मोदी कैबिनेट में सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर बनाया गया है.केंद्र में एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) बनने के बाद से सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हाल में सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में उन्होंने 58 नई फ्लाइट्स राज्य के लिए दी हैं. देशभर की बात करें तो इन 60 दिनों में वे देश को 400 नई फ्लाइट्स (New Flights) की सौगात दे चुके हैं

सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

MP को मिली 58 नई उड़ानें

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले कुछ महीनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब अपने कार्यकाल में विमान सेवाओं(Flight services) को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं इंदौर में सिंधिया ने दावा किया कि बीते 60 दिनों के उनके कार्यकाल में वह मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात पूर्वोत्तर राज्यों में करीब 400 नई फ्लाइट शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा जल्द ही कोशिश है कि कोरोना के पूर्व में जो अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं थी उन्हें जल्द से जल्द तीसरी लहर के पहले पटरी पर लाया जाए.

भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना 26 फ्लाइट्स

भोपाल एयरपोर्ट पर अभी डेली 26 उड़ाने भरी जाती हैं. फिलहाल भोपाल, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से कनेक्टेड है. लखनऊ और आगरा को भी भोपाल से जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा. रायपुर के लिए भी फिर से भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है.

देश के 44 शहरों से जुड़ा जबलपुर

जबलपुर (Flights From Jabalpur) से बीते दिनों में 8 नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. इसमें जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. नई सेवाओं (New Flights) के शुरू होने के बाद जबलपुर देश के 44 शहरों से सीधे जुड़ गया है. इन सेवाओं के शुरू होने के पहले जबलपुर से इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की सेवाएं मिल रही थी. जिसमें जबलपुर मुंबई. दिल्ली. बेंगलुरु. पुणे. हैदराबाद और सूरत से पहले ही जुड़ा हुआ था. लेकिन इनकी सिंगल फ्लाइट ही थी. कम फ्लाइट्स होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था. इसके साथ ही किराया बहुत ज्यादा था. लेकिन इंडिगो की नई सेवाएं (New Flights) शुरू होने के बाद जबलपुर (Flights From Jabalpur) में एयर कनेक्टिविटी सुधर गई है.

58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली

MP को मिली 58 फ्लाइट्स में से आधी यानि 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर (New Flights) को मिली हैं. 16 फ्लाइट्स जबलपुर को मिली है. इंदौर को 6 फ्लाइट्स मिली हैं. इसी के साथ भोपाल भी अब कई शहरों से कनेक्ट हो गया है. भोपाल दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से सीधे कनेक्ट है. लखनऊ और आगरा के लिए जल्द ही भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है. ग्वालियर से अब 78 फ्लाइट्स चल रही हैं. पहले यहां से चलने वाली उड़ानों की संख्या 56 थी. ग्वालियर से पुणे, मुंबई और अहमदाबाद हवाई मार्ग से कनेक्ट हो गया है. अब मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू को भी कनेक्ट किया जाएगा. 20 अगस्त से मुंबई और जयपुर को भी ग्वालियर से सीधे कनेक्ट (New Flights) कर दिया गया है. 1 सितंबर से इंदौर और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरु हो गई है.

फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ

पहले जबलपुर (Flights From Jabalpur) से दिल्ली का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपए तक था. लेकिन अब यही किराया ढाई हजार से शुरू हो जाता है. ट्रैवल एजेंट का कहना है कि नई विमान सेवाएं शुरू होने से जबलपुर के व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. एयर कनेक्टिविटी अच्छी होने से जबलपुर का होटल व्यापार और पर्यटन व्यवसाय में तेजी देखने को मिल रही हैं (Flights From Jabalpur) आम लोगों को भी इलाज जैसी सुविधाओं के लिए रेलवे के किराए पर हवाई जहाज की यात्रा की सुविधा मिल गई है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.