ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं. वे हर रोज अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं.अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं, बावजूद इसके समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को भी वे सड़कों के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान टूटी सड़कें देख वे उस पर नंगे पैर चल दिए. यह सड़क अमृत योजना के कामों के लिए खुदी हुई है. शुक्रवार को भी वहां निरीक्षण पर निकले मंत्री जी को गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर लिया. (MP energy minister Pradyumna Singh Tomar)
लोगों की परेशानियों से हो रहे हैं रुबरु: हर रोज मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण जरूर कर रहे हैं, और मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि उन्हें निरीक्षण करने की जरुरत है, ताकि वे मौके पर स्थिति देख सकें और लोगों की बातें सुन सकें. उनका कहना है कि पहले से स्थितियां सुधरी है, फिर भी सुधार की बहुत जरूरत है. इस समय पिछले 1 सप्ताह से उर्जा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. वे सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक अपनी विधानसभा में भूमि पूजन शिलान्यास और निरीक्षण कर रहे हैं.