ग्वालियर। शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की पदयात्रा का जवाब कांग्रेस उन्ही के अंदाज में देगी. कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक मूड़ में नजर आ गई है. ऊर्जा मंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए ग्वालियर में ही एक और पदयात्रा निकाली जाएगी जिसकी अगुवाई एमपी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता करेंगे. यह पदयात्रा 9 अप्रैल को ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर से शीतला माता मंदिर तक निकाली जाएगी. सरकार को घरने के लिए इस विरोध मार्च में कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक और आम कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस : प्रदेश में बढ़ती महंगाई और स्थानीय जन समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर कांग्रेस यह पदयात्रा विकाली जाएगी. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने जानकारी दी है. सुनील शर्मा ने बताया कि देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, बिजली की कटौती और बिजली के बिल में वृद्धि को रोक पाने में शिवराज सरकार फेल रही है. इसे लेकर पार्टी सरकार को घेरेगी और आम आदमी की आवाज बुलंद करेगी. डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़ते दाम को कम करने के लिए कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेगी. पदयात्रा शहर के मुख्य बाजार और चौराहों से निकलेगी.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पदयात्रा आज से शुरू, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा चुनावी परीक्षा में पास होने के लिए निकली यात्रा
बीजेपी ने ली चुटकी : कांग्रेस की इस पदयात्रा को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी का कहना है कांग्रेस को अगर सद्बुद्धि यात्रा निकालना है, तो वह राहुल गांधी के लिए निकालें. एमपी में कांग्रेस फेल है और उसका कोई जनाधार नहीं बचा.