ETV Bharat / city

MP Assembly Elections 2023: जिस विधायक ने दिलवाई थी निजी संस्थान में नौकरी, अब उसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अंकेश - Ankesh will contest assembly elections on behalf of Aam Aadmi Party

लियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया की मदद से अंकेश कोष्ठी को नौकरी दिलवाई थी, जिसके बाद अब अंकेश ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करके विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. (MP Assembly Elections 2023)

MP Assembly Elections 2023
आम आदमी पार्टी की ओर से अंकेश ने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 10:22 PM IST

ग्वालियर। करीब महीने भर पहले ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने जिस अंकेश कोष्टी को नौकरी दिलाने के नाम पर वाहवाही लूटी थी, अब वही अंकेश उनके खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोकेगा. अंकेश ने कहा है कि "प्रवीण पाठक विधायक ने उसकी मदद की थी, लेकिन जो नौकरी उन्होंने दिलवाई थी उसमें पगार बेहद कम थी, जबकि ड्यूटी टाइमिंग ज्यादा था. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी है." (MP Assembly Elections 2023)

जनता की सेवा करेंगे अंकेश: बता दें कि अंकेश ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है, और उनका कहना है कि वह स्थानीय निकाय से लेकर एमएलए के चुनाव में ही अपना भाग्य अजमाएंगे और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ इनका कहना है कि अब वह जनता की सेवा करेंगे.

MP Assembly Elections 2023: किसानों को लुभाने की कोशिश, कांग्रेस जनक्रांति यात्रा से लड़ेगी किसानों की लड़ाई

निजी संस्थान में विधायक ने दिलवाई थी नौकरी: गौरतलब है कि अपने नाटे कद और नौकरी की उम्र पार कर चुके अंकेश को उस समय सुर्खियां मिली थी, जब प्रवीण पाठक ने उसे एक निजी संस्थान में नौकरी दिलवाई थी. हालांकि एक-डेढ़ महीने के अंदर ही उसका नौकरी से मन हट गया और उसने नौकरी छोड़ दी. अब अंकेश का कहना है कि, "विधायक यदि उसे सरकारी नौकरी दिलवाते तो कोई बात थी, इस नौकरी में वह तो वह परेशान हो गया है."

MLA की पहल: 3 फुट 7 इंच के अंकेश को मिलेगी नौकरी, बनेंगे 1 दिन के विधायक, जानें क्या है मामला

ग्वालियर। करीब महीने भर पहले ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने जिस अंकेश कोष्टी को नौकरी दिलाने के नाम पर वाहवाही लूटी थी, अब वही अंकेश उनके खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोकेगा. अंकेश ने कहा है कि "प्रवीण पाठक विधायक ने उसकी मदद की थी, लेकिन जो नौकरी उन्होंने दिलवाई थी उसमें पगार बेहद कम थी, जबकि ड्यूटी टाइमिंग ज्यादा था. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी है." (MP Assembly Elections 2023)

जनता की सेवा करेंगे अंकेश: बता दें कि अंकेश ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है, और उनका कहना है कि वह स्थानीय निकाय से लेकर एमएलए के चुनाव में ही अपना भाग्य अजमाएंगे और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ इनका कहना है कि अब वह जनता की सेवा करेंगे.

MP Assembly Elections 2023: किसानों को लुभाने की कोशिश, कांग्रेस जनक्रांति यात्रा से लड़ेगी किसानों की लड़ाई

निजी संस्थान में विधायक ने दिलवाई थी नौकरी: गौरतलब है कि अपने नाटे कद और नौकरी की उम्र पार कर चुके अंकेश को उस समय सुर्खियां मिली थी, जब प्रवीण पाठक ने उसे एक निजी संस्थान में नौकरी दिलवाई थी. हालांकि एक-डेढ़ महीने के अंदर ही उसका नौकरी से मन हट गया और उसने नौकरी छोड़ दी. अब अंकेश का कहना है कि, "विधायक यदि उसे सरकारी नौकरी दिलवाते तो कोई बात थी, इस नौकरी में वह तो वह परेशान हो गया है."

MLA की पहल: 3 फुट 7 इंच के अंकेश को मिलेगी नौकरी, बनेंगे 1 दिन के विधायक, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.