ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. नागपंचमी पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर लगाकर नागपंचमी की बधाई दी थी. जिस पर कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने अरुण यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया शेर हैं. नाग तो कांग्रेस में भरे पड़े हैं.
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस दूसरों को नाग कह रही है. लेकिन खुद कांग्रेस में कितने नाग भरे हैं उन्हें खुद पता नहीं है. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और अरुण यादव खुद तय कर लें की कौन नाग है. ज्योतिरादित्य सिंधिया तो तो शेर हैं और शेर की तरह जीवन जीते हैं. जबकि कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी को डसने का काम कर रहे हैं.
जनता के सेवक है सिंधिया
इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के सेवक हैं और जनता के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की सरकार ने काम नहीं किया तो सिंधिया ने जनता के हित के लिए बीजेपी में जाना स्वीकार किया है. हम सब मिलकर सिंधिया के साथ काम कर रहे हैं. कांग्रेस में इस वक्त आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है.