ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर उनके छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीएम शिवराज सिंह के कोरोना ग्रसित होने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों पर पलटवार किया. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की टिप्पणियों से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के नेता अपना बौद्धिक स्तर खो चुके हैं, उनका आचरण भी खराब हो चुका है.
कोई भी व्यक्ति अपनी खुशी से अस्पताल में भर्ती नहीं होता, इसलिए बीमार व्यक्ति के बारे में ऐसी टिप्पणी करना बेहद ही निंदनीय है. बीमार कोई भी हो सकता है, चाहे वह नेता किसी भी पार्टी को हो. इसलिए इस तरह की राजनीति प्रदेश के लिए जरुरी नहीं है. कांग्रेस नेता लगातार अपना बौद्धिक स्तर गिरा रहे हैं.
वहीं जयभान सिंह पवैया की ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को दी गई नसीहत पर मंत्री ने कहा कि जयभान सिंह पवैया हमारे वरिष्ठ नेता हैं. राष्ट्रवाद के मुद्दे पर हम लोग मुखर हैं. पवैया जहां कहेंगे, जिस मुद्दे पर कहेंगे हम लोग खुलकर बोलने को तैयार हैं.
हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा देने वाले आशीष प्रताप सिंह राठौर मंत्री गोविंद सिंह के साथ नजर आए थे, जब इस बारे में गोविंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आशीष मेरे छोटे भाई हैं आज नहीं तो कल पर बीजेपी ज्वाइन कर ही लेंगे.