भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में जल्द बदलाव आ सकता है. आने वाले दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वही नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 3-4 मई को ग्वालियर-चंबल में बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 18-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोके चल सकते हैं. (Weather Update mp)
इस दिन से होगा मौसम में बदलाव: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू–कश्मीर (jammu Kashmir) पर बना है. ऐसे में गर्मी (heat wave) से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. रविवार रात को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इस कारण अभी तीन-चार दिन तक दिन के तापमान (mp temperature) में गिरावट रहेगी. 1 मई को जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसके चलते 3 और 4 मई को बारिश के आसार बन रहे हैं. मई माह में इंदौर में अधिकत तापमान 43 डिग्री, जबलपुर में 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है. (mp Summer news)
जनरल मनोज पांडे ने थलसेना प्रमुख का पदभार संभाला
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में शनिवार को 18 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया है. राजगढ़, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, खजुराहो, नौगांव और दमाेह में लू का असर देखा गया है. सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ खरगोन, खंडवा, राजगढ़, रीवा, सतना में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 1 मई को एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से 3 और 4 मई को ग्वालियर चम्बल संभाग में आंधी के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. (Rain with thunderstorm in Gwalior Chambal division)