ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल समूह ग्वालियर के एक अस्पताल में कोरोना को लेकर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां मरीज में कोरोना के लक्षण होने के बाद भी उसे दवाई देकर घर भेज दिया गया और कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई.
संक्रमण के लक्षण के बाद भी दवा देकर घर भेजा
बीती रात भिंड जिले से जयारोग्य अस्पताल समूह की एक अस्पताल में युवा खिलाड़ी गौरव सिंह को कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका में भर्ती कराया गया था. उसका प्लेटलेट्स कम होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी और उसे दवाई देकर घर भेज दिया था. कुछ देर बाद ही गौरव की मौत हो गई. बताया जा सर्दी खांसी और बुखार जैसे लक्षण होने के बाद भी डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया.
डॉक्टरों को भेजा गया नोटिस
चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण के संदेह में युवक की मौत के बाद अब प्रशासन और जयारोग्य अस्पताल समूह प्रबंधन हरकत में आ गया है. प्रबंधन ने डॉक्टरों की लापरवाही करने वाले डॉक्टरों को नोटिस जारी कर दिया है. वहीं प्रशासन संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों के सैंपल लेने की कार्रवाई कर रहा है.
गौरव की मौत अंचल में कोरोना वायरस संबंधित तीसरी मौत है. इससे पहले गोहद निवासी प्रदीप और ग्वालियर के तारागंज निवासी शुभम चौरसिया की मौत हो चुकी है. इन दोनों के सैंपल भी डॉक्टरों की लापरवाही कारण नहीं लिए गए थे. बाद में शुभम के पिता के सैंपल अस्पताल प्रबंधन ने लिए हैं.