ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टील मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. यह मंत्रालय पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के पास था उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड (JDU) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. उन्हें बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्यसभा से अगला कार्यकाल नहीं दिया है. बुधवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही नेताओं का राज्यसभा सांसद के तौर पर कल अंतिम दिन है. राष्ट्रपति ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. मुख्तार अब्बास नकवी के अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार स्मृति ईरानी को दिया गया गया है. वहीं स्टील मंत्रालय का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा गया है.
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करने आए थे ग्वालियर: मध्य प्रदेश में हुए पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मतदान किया. सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे AMI शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचे और वहां मौजूद बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है. ग्वालियर में मेयर बीजेपी का ही बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील भी की. खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तारीफ की.
सिंधिया के साथ नजर आईं महापौर प्रत्याशी: निकाय चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर से बीजेपी की महापौर कैंडिडेट सुमन शर्मा भी मौजूद रहीं. इस दौरान सिंधिया ने ग्वालियर में सुमन शर्मा, उनके वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ रहे बीजेपी कैंडिडेट की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि ग्वालियर ही नही पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव में पूरे बहुमत से आ रही है.
दिग्विजय सिंह की तारीफ की: सिंधिया ने मीडिया के पूछे गए दिग्विजय सिंह के सवाल क्या महाराष्ट्र की तरह एमपी में भी उन्हें सीएम बनाया जा सकता है या बनाना चाहिए था कि जवाब दिया. सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात और अपनी मांग रखने का हक है. मैं दिग्विजय सिंह जी का उनकी बात का हमेशा मान, सम्मान करता रहा हूं.