ग्वालियर। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने महंगाई, शराबबंदी और गोवंश के मुद्दे पर अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. भोपाल के लोहिया सदन में लोसपा के संरक्षक और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ कि 21 अगस्त से लोसपा महंगाई, शराबबंदी और आवारा गौवंश के मुद्दे पर अभियान संचालित करेगी. पार्टी कार्यकर्ता जिला और गांव स्तर पर न केवल तीनों मुद्दों से जुड़ी समस्या को जनता के सामने रखेंगे बल्कि इनका समाधान भी बताएंगे. (Loktantrik Samajwadi Party Meeting)
आवारा गौवंश के लिए नीति अपनाना जरूरी: रघु ठाकुर ने कहा कि, सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई दिनों दिन बढ़ रही है. जब तक डॉ. लोहिया की दाम बांधो नीति पर अमल नहीं करेगी तब तक मंहगाई की समस्या का समाधान नहीं होगा. इसी तरह शराब बंदी जब तक नहीं होगी युवा और जनता के मन की निराशा व अकर्मण्यता नहीं मिटेगी. आवारा गौवंश के लिए भी यह नीति अपनाना जरूरी है. एक किसान को दो गाय तथा तीन हजार रुपये प्रति गाय प्रति माह के पालन राशि दी जाए. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूदयाल बघेल, महासचिव अरुण प्रताप सिंह, जयन्त तोमर प्रताप मलिक, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल, उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा उपस्थित रहे. (Loktantrik Samajwadi Party MP)
गौ-कैबिनेट पर रघु ठाकुर का सवाल, पूछा- क्या इससे गायों की मृत्यु दर में आएगी कमी
राजनीतिक दल स्वदेशी के मुद्दे पर सत्ता में आए: रघु ठाकुर ने कहा कि लोसपा कार्यकर्ताओं को सत्तापक्ष या विपक्ष की सफलता असफलता की चर्चा के साथ अपनी विचारधारा पर चलते हुए गौरव का अनुभव करते हुए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल स्वदेशी के मुद्दे पर सत्ता में आये थे वे बाद में विदेशी निवेश की नीति पर आ गये. ऐसे भटकाव से अपने सिद्धांत के रास्ते पर चलते रहना अच्छा रहा. लोसपा कार्यकर्ता इस बात के लिए प्रतिबद्ध रहें कि समझौता कर सकते हैं, लेकिन समर्पण नहीं.(Gwalior Inflation Against Campaign)
जनता के बीच पहुंचेंगे कार्यकर्ता: कोई समझौता यदि होगा भी तो वह लोहिया के बताये अनुसार समयबद्ध कार्यक्रम आधारित होना चाहिए. रघु ठाकुर ने पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. जनता के बीच जाकर काम करने के लिए प्रेरित किया. पार्टी ने तय किया कि 22 से 30 अगस्त के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर मंहगाई रोको दाम बांधो धरने किये जायेंगे.