ETV Bharat / city

ETV भारत पर देखिए, बारादरी की नई रंगत - ग्वालियर में लॉकडाउन के चलते सब बंद

ग्वालियर में भी लॉकडाउन के चलते सब बंद है. पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर इस शहर की रंगत लॉकडाउन में बदल गई है. देश का एक मात्र खुला मंच बारादरी की रंगत भी लॉकडाउन में अलग ही नजर आ रही है. जिसके कुछ नजारें ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है.

gwalior news
बारादरी की नयी रंगत
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:29 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन से पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़के सूनीं, दुकानें बंद, सूने पड़े पर्यटन स्थल. देश के लगभग हर शहर का यही हाल है, जिससे राजे-रजवाड़ों का शहर ग्वालियर भी अछूता नहीं है. ग्वालियर में भी इस बात के गवाह वह सुंदर और पर्यटन स्थल हैं जो इस समय पूरी तरह से सुनसान और वीरान पड़े हैं. जहां कभी हजारों की तादात में पर्यटक इन पर्यटन स्थलों को निहारने पहुंचते थे. वहां आज सुर्ख खामोशी छायी हुई है.

बारादरी की नयी रंगत

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में क्या आप हो रहे हैं बोर ? यहां देखिए ग्वालियर के पर्यटक स्थलों की खूबसूरत तस्वीरें...

शहर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शामिल बारादरी और सिंधिया राजघराने का वह खूबसूरत महल जयविलास की रंगत भी इन दिनों बदल गई है. दोनों खूबरसूरत स्थलों को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते थे. लेकिन इस समय यह दोनों सन्नाटे के साए में जी रहे हैं. जहां न कोई आ रहा है और न कोई जा रहा है.

बारादरी में पसरा सन्नाटा
बारादरी में पसरा सन्नाटा

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में ग्वालियर किले में पसरा सन्नाटा, सिर्फ सुनाई दे रहा चमगादड़ों का शोर

बारादरी शहर के युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट और टिक-टॉक वीडियो बनाने का सबसे बड़ा अड्डा था. जहां हर वक्त युवाओं की भीड़ जमा रहती थी. रंगमंच के कार्यक्रम खुले मैदान में हुआ करते थे. लेकिन लॉकडाउन ने बारादरी की रंगत बिगाड़ दी. अब यहां केवल सन्नाटा पसरा है.

देश का एक मात्र का खुला मंच
देश का एक मात्र का खुला मंच

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन से हर तरफ दिख रहा सन्नाटा, ETV भारत पर देखिए ग्वालियर का नजारा

ग्वालियर शहर के बीचों-बीच बनी खूबसूरत बारादरी देश का इकलौता खुला मंच है जहां कभी सिंधिया राजघराने के समय देश-विदेश से आने वाले संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति दे देते थे. यहां पर हजारों की संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था है. अब ग्वालियर जिला प्रशासन यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाता है. रात के वक्त तो यहां नजारा देखते ही बनता था. लेकिन लॉकडाउन ने बारादरी की रंगत बदल दी है.

बारादरी में नहीं लग रही भीड़
बारादरी में नहीं लग रही भीड़

ग्वालियर। लॉकडाउन से पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़के सूनीं, दुकानें बंद, सूने पड़े पर्यटन स्थल. देश के लगभग हर शहर का यही हाल है, जिससे राजे-रजवाड़ों का शहर ग्वालियर भी अछूता नहीं है. ग्वालियर में भी इस बात के गवाह वह सुंदर और पर्यटन स्थल हैं जो इस समय पूरी तरह से सुनसान और वीरान पड़े हैं. जहां कभी हजारों की तादात में पर्यटक इन पर्यटन स्थलों को निहारने पहुंचते थे. वहां आज सुर्ख खामोशी छायी हुई है.

बारादरी की नयी रंगत

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में क्या आप हो रहे हैं बोर ? यहां देखिए ग्वालियर के पर्यटक स्थलों की खूबसूरत तस्वीरें...

शहर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शामिल बारादरी और सिंधिया राजघराने का वह खूबसूरत महल जयविलास की रंगत भी इन दिनों बदल गई है. दोनों खूबरसूरत स्थलों को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते थे. लेकिन इस समय यह दोनों सन्नाटे के साए में जी रहे हैं. जहां न कोई आ रहा है और न कोई जा रहा है.

बारादरी में पसरा सन्नाटा
बारादरी में पसरा सन्नाटा

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में ग्वालियर किले में पसरा सन्नाटा, सिर्फ सुनाई दे रहा चमगादड़ों का शोर

बारादरी शहर के युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट और टिक-टॉक वीडियो बनाने का सबसे बड़ा अड्डा था. जहां हर वक्त युवाओं की भीड़ जमा रहती थी. रंगमंच के कार्यक्रम खुले मैदान में हुआ करते थे. लेकिन लॉकडाउन ने बारादरी की रंगत बिगाड़ दी. अब यहां केवल सन्नाटा पसरा है.

देश का एक मात्र का खुला मंच
देश का एक मात्र का खुला मंच

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन से हर तरफ दिख रहा सन्नाटा, ETV भारत पर देखिए ग्वालियर का नजारा

ग्वालियर शहर के बीचों-बीच बनी खूबसूरत बारादरी देश का इकलौता खुला मंच है जहां कभी सिंधिया राजघराने के समय देश-विदेश से आने वाले संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति दे देते थे. यहां पर हजारों की संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था है. अब ग्वालियर जिला प्रशासन यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाता है. रात के वक्त तो यहां नजारा देखते ही बनता था. लेकिन लॉकडाउन ने बारादरी की रंगत बदल दी है.

बारादरी में नहीं लग रही भीड़
बारादरी में नहीं लग रही भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.