ग्वालियर। निकाय चुनाव को लेकर लगातार पार्टियों के बीच जुबानी दंगल चल रहा है. अब दिग्गज भी ताल ठोक कर इस मैदान में उतर गए हैं. आज मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार के समर्थन में जनसभा करने के लिए ग्वालियर पहुंचे. जनसभा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chauhan) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश की पहचान माफिया, बेरोजगारी, महिला और बाल अपराध प्रदेश के तौर पर होती है. ऐसे में कोई निवेशक यहां निवेश करना पसंद नहीं करता है. यही वजह है कि युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
शिवराज में अपने कार्यकाल में क्या किया! कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवराज सरकार मुझसे मेरे 15 महीने का हिसाब पूछते हैं. पहले वह जनता के सामने अपने 18 साल के कार्यकाल का हिसाब रखें. मैं फिर किसी भी मंच पर अपने 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के कर्ज माफ किए. आवारा गोवंश के लिए गौशाला खोली, क्या मैंने कुछ गलत किया! (Kamal Nath Slams Shivraj)
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर ली चुटकी: इस दौरान वे महापौर प्रत्याशी की तारीफ करते हुए कहने लगे कि मैं शोभा सतीश सिकरवार को जानता नहीं था, लेकिन महापौर पद के प्रत्याशी के चयन के लिए जब मैंने ग्वालियर के 200 लोगों को फोन किया तो उन्होंने शोभा सिकरवार का नाम बताया. इसके बाद मैंने सतीश सिकरवार को बुलाकर कहा कि आप अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाएं. उन्होंने कहा कि आप आगामी 6 तारीख को हाथ के पंजे का बटन नहीं बल्कि ग्वालियर के विकास के लिए बटन दबाएं. इसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर चुटकी भी ली. कमलनाथ ने डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष का पद छीनने वाले नेता कह कर संबोधित किया. (Kamal Nath took dig at Leader of Opposition Govind Singh)