ग्वालियर। उपचुनाव के प्रचार में जुटे ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन आज कुछ ऐसी घटना हुई जहां सिंधिया थोड़े कन्फ्यूज नजर आए. जब सिंधिया से अच्छे शासन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी बीजेपी ने जनता के हितों को सबसे ऊपर रखा. लेकिन कहते-कहते सिंधिया ने शिवराज सरकार के शासन को कुशासन कह दिया. लेकिन राजनीति चतुर खिलाड़ी ने तुरंत खुद को संभालते हुए कमलनाथ सरकार के 15 महीनें के शासन के कुशासन करार दिया.
ये भी पढ़ेंः सुन लो महाराज-शिवराज सच्चे नारियल फोड़ना क्योंकि इमरती को झूठ पसंद नहीं!
सिंधिया ने कहा राजनीति में आने का उनका केवल एक ही लक्ष्य है जनता की सेवा करना और यही उनका उद्देश्य है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा क जनता के विकास के लक्ष्य के लिए वे और सीएम शिवराज लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर एक विधानसभा सीट पर विकास के काम कराने का जो जिम्मा उन्होंने उठाया हैवह उसको अंजाम देने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'मेरी संपत्ति 300 साल पुरानी है, मेरा सवाल उन लोगों से जो नए-नए महाराज बने हैं' : ज्योतिरादित्य सिंधिया
जात पात की राजनीति नहीं करताः ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह जात पात की राजनीति नहीं करते हैं. क्योंकि सिंधिया परिवार हर जाति वर्ग को एक सामान मानता है. डबरा विधानसभा में उनकी मंत्री समर्थक इमरती देवी के द्वारा एक जाति को लेकर हो रही वीडियो वायरल पर उन्होंने कहा वह सिंधिया परिवार के मुखिया हैं कल ही एक सभा में कहा था कि ना जात न पात बस जनता का विकास ही सिंधिया परिवार का मुख्य लक्ष्य है.