ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इसी बीच मीडिया ने सिंधिया से कुछ प्रश्न पूछते हुए कल भिंड में कमलनाथ के दौरे और स्वागत पर सवाल किया. जिसपर सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे ग्वालियर चंबल अंचल में अतिथियों का स्वागत किया जाता है, और मुझे विश्वास है कि आप भी करेंगे.(Jyotiraditya Scindia statement Guests welcomed in Gwalior)
15-20 साल से दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करना बंद कर दिया हूं- सिंधिया
भिंड का कमलनाथ कल करेंगे दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं और लगातार दौरे कर संगठन की बैठकें ले रहे हैं. कमलनाथ 23 फरवरी को भिंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह भिंड में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ भिंड और इसके आसपास के जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक भी करेंगे. साथ ही मंडल, सेक्टर के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे. कमलनाथ आने वाले चुनाव तक लगातार इसी तरह दौरा करते रहेंगे. (Jyotiraditya Scindia targeted kamalnath)
स्वच्छता में नंबर वन हो ग्वालियर
ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम स्वच्छता को लेकर जल्दी एक अभियान शुरू करने वाले हैं, और ग्वालियर को स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल नंबर लाना हमारा संकल्प है.