ग्वालियर। ग्वालियर-गुना सांसद केपी यादव के द्वारा लगाए गए आरोपों (KP Yadav Letter Politics) पर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार मीडिया के सामने आकर जबाव दिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, केपी यादव मेरे परिवार के सदस्य हैं क्योंकि बीजेपी का हर कार्यकर्ता हमारा सदस्य है और इन सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, जो एक-दूसरे के साथ मिलन की कमी है वह भी पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, पीएम मोदी और जेपी नड्डा के नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मिली है उसे हमें मिलकर भी पूरा करना चाहिए.
के पी यादव का झलका दर्द
बता दें कि, हाल में ही गुना लोकसभा के बीजेपी सांसद के पी यादव ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया था. पत्र के जरिए सांसद ने लिखा था, सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों और समर्थक नेता के साथ मिलकर पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत परंपरा चला रहे हैं. इस कारण कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम पैदा हो रहा है. जिसके कारण वह बेहद दुखी है.
इसके साथ ही केपी यादव ने कहा कि, सिंधिया समर्थक नेताओं द्वारा पार्टी के कार्यक्रमों में मेरी और निष्ठावान पदाधिकारियों की उपेक्षा की जा रही है. यहां तक कि मुझे कार्यक्रमों में आमंत्रण तक नहीं दिया जाता.