ईटीवी भारत डेस्क : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बृहस्पति (Jupiter) ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. 20 नवंबर 2021 से बृहस्पति मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. वर्ष 2022 में हमारा भविष्य कैसा रहने वाला है. क्या आने वाले साल में हमारे सपने पूरे होंगे! हमारे जीवन से जुड़ी समस्याएं हल होंगी या नहीं. इस बार 2022 का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है. विक्रम संवत 2079 भी शनिवार से ही प्रारंभ हो रहा है इस वजह से प्रजा में खुशहाली तो आएगी, लेकिन कई प्रकार की विपत्ति का भी सामना करना पड़ेगा. शनिदेव मकर राशि में तथा देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में रहेंगे, दोनों ही राशियां शनि की राशियां है यानि 2022 शनि प्रधान वर्ष रहने वाला है.
गुरु के कुंभ राशि में गोचर (jupiter transit in aquarius) से ज्यादातर राशियों को शुभ या मिले-जुले परिणाम मिलेंगे.कुछ राशियों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. कर्क इनकी उच्च तथा मकर नीच राशि कही गई है. कालपुरुष की कुंडली के अनुसार गुरु ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिसे लाभ का भाव का माना जाता है. गुरु को वैभव, भाग्य, समृद्धि, विवाह, ज्ञान और विवेक का कारक माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि शुभ ग्रह गुरु के इस गोचर का मिथुन राशि पर क्या असर.
ये भी पढ़ें : मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) का वार्षिक राशिफल
मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) के जातकों की बात करें तो बृहस्पति आपकी राशि से नवम भाव में गोचर (Guru Rashi Parivartan November to April 2022) करेगा, मिथुन राशि के जातकों के लिए आने वाला समय अनुकूल रहेगा. गुरु की यह स्थिति आपके भाग्य और शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम देगी. आपको करियर में आगे बढ़ने, विदेश यात्रा की योजना बनेगी. आपका संपर्क मजबूत होगा, जो काम के मामले में आपके भविष्य के विकास में आपकी मदद करेगा. गुरु का प्रभाव आपको अध्यात्म की ओर ले जाएगा.
ये भी पढ़ें : सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) का वार्षिक राशिफल
मिथुन (Gemini) राशि के अविवाहित जातक अपने जीवन साथी की तलाश कर सकते हैं, आपकी धार्मिक बुद्धि में वृद्धि होगी. ज्ञान प्राप्ति की आपकी प्यास अध्यात्म की ओर मुड़ेगी, गुरु का प्रभाव आपको आध्यात्मिक स्थानों की यात्रा भी कराएगा. आपका पुराना रोग अब ठीक हो सकता है. बृहस्पति की कृपा से विरोधियों और शत्रुओं से विवाद में आपको को सफलता मिलेगी. परिवार में नई संतान का आगमन हो सकता है.
ये भी पढ़ें : मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) का वार्षिक राशिफल
देवगुरु बृहस्पति की अनुकूलता प्राप्ति के उपाय
- गाय और गुरु की सेवा करें.
- हल्दी या पीले केसर का तिलक लगाएं.
- बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें : वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) का वार्षिक राशिफल
- मंदिर और धार्मिक कार्यों में सहयोग करें.
- केले के वृक्ष को जल से सींचे.
- संभव हो तो बृहस्पतिवार का व्रत रखें.
ये भी पढ़ें : मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) का वार्षिक राशिफल